कर्नाटक CM पर सस्पेंस! शिवकुमार और सिद्धरमैया के बीच कड़ा मुकाबला, जानें क्या है राहुल का फैसला

677

CM Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, इस पर आज फैसले की घड़ी है। इस बीच दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर शिवकुमार ने कहा कि उनकी पार्टी एकजुट है और वह न तो पीठ पर वार करेंगे और न ही किसी तरह का ब्लैकमेल करेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे शिवकुमार और सिद्धरमैया को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है। सिद्धारमैया सोमवार को ही दिल्ली आ गए, मगर तबीयत खराब होने की वजह से शिवकुमार आज दिल्ली पहुंच रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने डीके की दिल्ली रवानगी से पहले उनका इंटरव्यू लिया। डीके ने कहा कि पार्टी मां समान होती है, वो बच्चे की हर जरूरत पूरी करती है। जिम्मेदारियां पार्टी देती है और अगर वो काबिल हुए तो जिम्मेदारियां मिल जाएंगी।

शिवकुमार और सिद्धरमैया के बीच कड़ा मुकाबला
मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवकुमार और सिद्धरमैया के बीच कड़ा मुकाबला है। कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में 135 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है। शिवकुमार तथा सिद्धरमैया को समर्थन दे रहे विधायकों की संख्या के बारे में अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को कहा था कि उनका संख्याबल 135 है क्योंकि उनके नेतृत्व में ही पार्टी ने 135 सीटें जीती हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।