Video: सनी लियोन की बायोपिक का ट्रेलर लॉन्च, इन कारणों से बनना पड़ा था पोर्न स्टार

0
1930

मुम्बई: सनी लियोन का नाम सब जानते हैं, भले ही उनकी फिल्में कोई कमाल नहीं दिखा सकीं लेकिन उनके चर्चा इंडस्ट्री में खूब हुए है। जी हां अब एकबार फिर सनी सुर्खियोंं में छा गई है। दरअसल, इसबार कारण खुद सनी की बायोपिक है। जो बहुत जल्द रिलीज होने को है।

सनी लियोन पर बन रही बायोपिक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में पोर्न स्टार से बालीवुड तक की जर्नी को दिखाया गया है। बता दें ये एक वेब सीरीज होगी। जिसको ZEE 5 के मोबाइल ऐप पर जारी किया जाएगा। वेब सीरिज का नाम ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन रखा गया है। जो 16 जुलाई को रिलीज होगी।

ट्रेलर के जारी होने की सूचना सनी ने खुद ट्वीटर पर दी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी लियोन पोर्न इंडस्ट्री में किस तरह आईं, और क्या हालात थे ये भी इसमें दिखाया गया है। कैसे उन्हें बॉडी शेम का शिकार होना पड़ा, घर में पैसे की कमी की वजह से एडल्ट स्टार बनने तक की पूरी कहानी है।

बताते चले सनी लियोन ने 2011 में ‘बिग बॉ 5’ के जरिये भारत में कदम रखा था। इसके बाद महेश भट्ट ने उन्हें ‘जिस्म 2’ ऑफर की गई। सनी लियोन ‘स्पिलिट्सविला’ में भी नजर आईं, और उन्होंने एकता कपूर के साथ ‘रागिनी एमएमएस 2’ की और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद सनी पूरे भारत में छा गई। और जब से तीन बच्चों की मां बनी है तब से सनी के चर्चे जोरों पर है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं