सैफ-करीना घर लेकर आए अपने नन्हे तैमूर को, देखें तस्वीरें

0
452

मुम्बई: करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर को घर ले आए। सैफ और करीना ने अपनी बालकनी से मीडिया और समर्थकों का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान सैफ के हाथों में नन्हे तैमूर भी नजर आए। करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। जन्म के कुछ देर बाद से ही करीना संग एक बच्चे की तस्वीर वायरल होने लगी थी।

तस्वीर में करीना हॉस्पिटल बेड पर बच्चे के साथ लेटी हुईं थीं। पहले तो सबको लगा कि यह असली तस्वीर है लेकिन करीना के पापा रणधीर कपूर ने इनको फेक बताया था। बेटे के जन्म के बाद ही सैफ ने कहा था कि मैं अपने बेटे तैमूर खान की खबर आप लोगों से शेयर करके बेहद खुश हूं। मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं जो पिछले 9 महीने से मीडिया ने हमे सपोर्ट किया। फैन्स को बहुत शुक्रिया। मेरे और करीना के तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर।

देखें तस्वीरें-

taimur-1_122216054405

592

5213

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो

ये भी पढ़े: