सुनील ग्रोवर ने कहा आप भगवान नहीं, तो कपिल ने दिया उन्हें ऐसा जवाब

0
566

मुम्बई: जैसा कि आप जानते है पिछले कुछ दिनों से कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़े की खबरें लगातार आ रही हैं। कल यानी सोमवार को कपिल ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि ये उनका फैमिली मेंटर है लोग इन अफवाहों को सीरियली ना ले और अपने विरोधियों को कहा कि वह उनके मजे ना ले। सुनील ग्रोवर उनके भाई है वह उन्हें कुछ भी कहने का हक रखते है।

ये बात तो कपिल शर्मा ने कही थी लेकिन इसके जवाब में सुनील ग्रोवर यानी डॉ मशहूर गुलाटी ने अपने टि्वटर हैंडल पर कपिल शर्मा को टैग करते हुए अपनी ट्वीट में लिखा, ”हां आपने मुझे हर्ट किया है। भले सभी के पास आपके जितना टैलेंट और सक्सेस नहीं है मगर आपको एक इंसान को ‘इंसान’ समझने की जरूरत है।

मेरी तरफ से आपको एक सुझाव है कि आप जानवरों के अलावा इंसानो की भी रेस्पेक्ट करें. यदि कोई आपको सही सलाह दे तो आप उसे गाली नहीं दें।”अपने ट्वीट में सुनील ने लिखा, ”मैं आपका शुक्रिया कहता हूं कि आपने मुझे इस बात अहसास दिलाया है कि यह आपका शो है और आप जब चाहें जिसे चाहें इस शो से उसे बाहर कर सकते हैं. आप कॉमेडी के बादशाह हैं और अपनी फील्ड में बेहतरी हैं लेकिन आप भगवान नहीं हैं।”

आपको बता दें इसके बाद ट्विटर पर कपिल शर्मा ने अपनी गलती के लिए सुनील से माफी मांगी और उन्होंने कहा आप मुझे जानते है। मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। आपको दुखी करने के लिए माफी।

फिलहाल अभी तक इसके जवाब में सुनील ने कोई ट्वीट नहीं किया। दोनों ही स्टार्स के फैंस को इंतजार रहेंगा कि दोनों के बीच जल्द सुलह हो जाए।

पहले भी हो चुका झगड़ा:

इससे पहले भी कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच खटपट की खबरें आईं थी और सुनील उनके शो से अलग होकर अपना शो लॉन्च करने चले गए थे। हालांकि शो फ्लॉप रहा था। बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई और सुनील कपिल के साथ लौट आए थे। खबर तो ये भी आ रही है कि शो के दौरान वो सभी कलाकारों को हमेंशा ‘टीवी वालों’ कहकर पुकारते हैं। जिसकी वजह से बाकि सभी से सेट पर उनकी अनबन चलती रहती है।

 


क्या है पूरा मामला?

कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया से मुंबई लौट रहे थे। जिसमें सुनील ग्रोवर भी शामिल थे। कपिल की टीम सिडनी और मेलबोर्न में शो करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। वे बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे। खबरें थीं कि कपिल शर्मा नशे में थे। नशे में धुत कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर की तरफ चले गए।

सुनील एक ही केबिन में थे जहां जा कर कपिल उनसे दुर्व्यवहार करने लगे और फिर उन्हें मारना शुरू कर दिया। बताया गया कि सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के इस तरह के बर्ताव से हैरान थे। सुनील ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने का फैसला किया।

कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर का अपमान करते हुए कहा, “तू है कौन? तेरा शो फ्लॉप हो गया था, तू मेरा नौकर है, तू ऑस्ट्रेलिया में भी जो खुद से शो किया वो फ्लॉप था…” इस घटना से प्लेन के कुछ यात्री डर गए जिसके बाद उन्होंने इमरजेन्सी लैंडिंग की भी मांग की। इसके बाद कपिल की टीम के अन्य सदस्यों ने हस्तक्षेप किया जिसकी वजह से कपिल शांत हुए।

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)