कपिल शर्मा ने फेसबुक पर लिखी सुनील ग्रोवर से झगड़े की असली वजह

787

मुम्बई: पिछले कुछ समय से कॉमेडियन कपिल शर्मा चर्चा में बनने हुए। पहले अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर करके और अब खबरें हैं कि कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच विमान में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुनने में आया है कि सुनील जल्द कपिल का शो छोड़ सकते है। इसके अलावा दोनों स्टार्स ने ट्विटर पर एक-दूसरे को फॉलो करना भी बंद कर दिया।

ऐसा भी कहा गया कि कपिल विमान में शराब नशे में थे और उन्होंने सुनील को भला-बुरा कहा। बात इतनी बढ़ गई कि सुनील ने उनका शो छोड़ने का फ़ैसला कर लिया है। खबर के फैलते ही कई मीडिया चैनल ने कपिल से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

हालांकि सोमवार सवेरे कपिल शर्मा ने फेसबुक पर सारे मामले से पर्दा हटा दिया है। इस पोस्ट में शुरुआत में लिखा गया है कि लड़ाई की खबर कहां से आई और इसे ‘फैलाने’ के पीछे क्या मंशा है लेकिन इसी में दोनों के बीच कहासुनी होने की बात मानी गई है।

उन्होंने लिखा है, ”मैं बढ़िया वक्त गुजार रहा था जब सुनील ग्रोवर से लड़ाई की खबरें सुनीं। ये खबर कहां से आई…इसके पीछे क्या इरादा है…अगर में फ़्लाइट में उनसे लड़ा था तो ये किसने देखा और आपको इस बात की जानकारी किसने दी…जिसने दी क्या वो भरोसे लायक है?”

कपिल ने आगे लिखा, ”कुछ लोगों को इस तरह की बातों में मजा आता है…हम साथ खाते हैं…साथ घूमते हैं…मैं अपने भाई से साल में एक बार मिलता हूं लेकिन अपनी टीम के साथ कमोबेश हर दिन गुजारता हूं…ख़ास तौर से सुनील…मैं उनसे प्यार करता हूं…उनका सम्मान करता हूं।

 
और फिर उन्होंने ये लिखते हुए झगड़े की बात स्वीकार की, ”हां मेरी उनसे कहासुनी हुई थी…लेकिन क्या हम सामान्य लोग नहीं हैं। मैं पांच साल में पहली बार उन पर चिल्लाया हूं। इतना तो चलता है भाई। हम बात करेंगे कि दिक्कत कहां हुई।”

उनकी इस पोस्ट से ये भी साफ़ हुआ कि वो इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहते हैं। कपिल ने लिखा, ”मैं बतौर कलाकार और इंसान उन्हें बेहद पसंद करता हूं…वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं। लेकिन हर वक़्त इतनी नकारात्मकता क्यों?” इसके बाद उन्होंने लिखा ये हमारा फैमिली मैटर है इतना मजे मत लो।

”ओके टाईप करते-करते मैं थक गया हूं… इसके साथ उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा हम फिरगी के अंतिम शेडयूल में है..सॉरी एक बार फिर से प्रमोशन कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने सभी फैंस को शुभकामनाएं दी कहा खुश रहिए… मुस्कुराते रहिए..बहुत सारा प्यार!!!

पहले भी हो चुका झगड़ा:

इससे पहले भी कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच खटपट की खबरें आईं थी और सुनील उनके शो से अलग होकर अपना शो लॉन्च करने चले गए थे। हालांकि शो फ्लॉप रहा था। बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई और सुनील कपिल के साथ लौट आए थे। खबर तो ये भी आ रही है कि शो के दौरान वो सभी कलाकारों को हमेंशा टीवी वालों कहकर पुकारते हैं। जिसकी वजह से बाकि सभी से सेट पर उनकी अनबन चलती रहती है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)