कपिल मिश्रा की आवाज में, इंटरनेट पर धूम मचा रहा है केजरीवाल का ये बर्थडे VIDEO

0
708

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बुधवार को 49वां जन्मदिन है। एक तरफ उनके प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे है तो दूसरी तरफ ट्विटर पर ट्रोल भी हो रहे हैं। ट्रोल की वजह इतनी अनोखी है कि आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। दरअसल, कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह सोनू सॉन्ग गाते दिख रहे हैं। गाने के जरिए कपिल ने केजरीवाल से सवाल पूछा है- ‘AK तुझे खुदपर भरोसा नहीं क्या…’।

गाना उनकी ही आवाज में है। 2.36 मिनट के गाने के लोग कुछ यूं हैं –

विधान सभा से रहता तू गोल-गोल, मुंह में जमी है क्या फेवीकॉल, घोटालों पे मुंह अपना खोल-खोल, AK तुझे खुद पर भरोसा नहीं क्या? पढ़ते थे हम है सूरज गोल, टीचर ने बोला धरती गोल, तुमने दिखाया करके चंदा गोल, SCAM सुनते ही तेरा साडू गोल, सारी दिल्ली जानती है सतेंद्र चोर, बेनामी खाके मांगे मोर, क्या है तेरी मजबूरी कुछ तो बोल, दुनिया के मुद्दों पर बड़े बोल, अपने घोटालों पर कुछ तो बोल, दिल्ली करेगी तेरी कुर्सी गोल।

कपिल ने ‘सोनू सॉन्ग’ के अपने वर्जन में सत्येंद्र जैन से लेकर केजरीवाल के साढ़ू पर भी निशाना साधा है। ‘AK तेरी कुर्सी गोल’ हैशटैग के साथ यह वीडियो पोस्ट करते हुए कपिल ने लिखा कि बहुत जल्द पूरी दिल्ली केजरीवाल के लिए यह गाना गाएगी।

ये भी पढ़ें: कौन है यह ‘सोनू’? जिसके गाने इंटरनेट पर सभी गा रहे हैं… देखें वायरल VIDEO

गौरतलब है कि इसी साल मई में कपिल मिश्रा ने बागी तेवर अपनाते हुए अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोप लगाए थे। इसके चलते उन्हें अपनी जल मंत्री की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी। केजरीवाल के खिलाफ कपिल कुछ दिन अनशन पर भी बैठे थे। फिलहाल उन्होंने अलग-अलग तरीकों से आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की सरकार में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ झंडा बुलंद रखा है। देखना दिलचस्प होगा कि उनका अगला कदम क्या होता है।

देखिए वीडियो:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)