कंगना-ऋतिक का ये वायरल Video देख, आ जाएगा बाकी एक्टर्स को पसीना

531

मुम्बई: कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री का बेबाकी से लिया जाने वाला नाम। फ्लॉप स्टार्स से सुपरस्टार्स बनने और लाखों लड़कियों के लिए मिसाल मानी जानी वाली लड़की कंगना रनौत फिर चर्चा में। इस बार अभिनेत्री की बेबाकी नेशनल टीवी के जरिए लोगों तक पहुंची। हम तो ये ही कहेंगे आप हमारी खबर नहीं बल्कि इंडिया टीवी का आप की अदालत का शो देखिए जिसमें कंगना एक्टर ऋतिक रोशक को लेकर सनसनीखेज खुलासे कर रही है। (वीडियो नीचे है)

वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कंगना ने अपने रिलेशनशिप की निजी बातें तक बेबाकी से सभी के सामने रखी। कंगना ने यहां तक कह दिया अगर ऋतिक रोशन सच्चे है उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार को धोखे में नहीं रखा तो फिर वो सामने क्यों नहीं आती। क्यों सोशल मीडिया पर अफवाहें उठाते है।

इस शो में कंगना रनौत ऋतिक रोशन से अफयेर, अपूर्वा असरानी के साथ क्रेडिट विवाद और जाने माने डायरेक्टर केतन मेहता के साथ स्क्रिप्ट विवाद,  अवॉर्ड शो में होने वाली सेटिंग जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बात की।  कंगना का ये इंटरव्यू इतना पसंद किया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर #kanganaRanout ट्रेंड कर रहा है। कंगना की तारीफ में आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट किया है। कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में यानि शुद्ध हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा है कि दर्द में वह शक्ति है जो मनुष्य को दृष्टा बना देती है। आपको बता दें कुमार का ये ट्वीट 3 हजार से ज्यादा लाइक हो चुका है। सोशल मीडिया पर हर कोई कंगना की तारीफ के पुल बांध रहा।

ये भी पढ़ें: पहलाज निहलानी की फिल्म जूली 2 का बेहद बोल्ड ट्रेलर रिलीज, देखिए Video

इसके अलावा ऋतिक फैंस इसे आने वाली फिल्म का प्रमोशन मान रहे है। उनका मानना है कि क्वीन और तनु वेड्स मनु के बाद आई कंगना की किसी भी फिल्म ने पर्दे पर अपना दमखम नहीं दिखाया। इसके लिए एक बार फिर से उन्होंने ऋतिक का नाम इस्तेमाल किया और अपनी फिल्म सिमरन को हिट करवाने का स्टंट मात्र है। वहीं ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने भी ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि एक अच्छी आत्मा वाले इंसान पर कुछ भी असर नहीं डाल सकता। ट्वीट से साफ हो गया है सुजैन भी अपने एक्स पति का स्पोर्ट कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने शेयर की अपनी न्यूड फोटो, दिया ये खूबसूरत मैसेज

गौरतलब है कि इसी माह सितंबर में कंगना की हंसल मेहता निर्देशित फिल्म सिमरन रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर और गाने लोगों को काफी पसंद आई है। अब देखना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है। अगर बात हंसल मेहता की करें तो उन्होंने NDTV के एक इंटरव्यू में कहा था अगर कंगना इस फिल्म के लिए मना कर देती तो वो ये फिल्म कभी नहीं मनाते। किसी डायरेक्टर द्वारा ये बात बोलना अपने आप में कई सवाल खड़े करता। हालांकि कंगना के फैंस को इस फिल्म का इंतजार रहेंगा। हम तो बस ये ही कहेगे कंगना की ये बेबाकी देख इंडस्ट्री के अच्छे अच्छे एक्टर्स के पसीने निकल गए होंगे। फिलहाल आप ये वीडियो देखिए…।

आप की अदालत का पूरा देखिए वीडियो-

साभार INDIA TV

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)