करणी सेना को कंगना का मुंहतोड़ जवाब, कहा ‘राजपूत हूं एक-एक को बर्बाद कर दूंगी’

301
1351

मुम्बई: कंगना रनौत की झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मणिकर्णिका’ (Manikarnika) अगले शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में करणी सेना ने फिर से फिल्म पद्मावत के समय के महौल बनाना शुरू कर दिया। करणी सेना को जवाब देते हुए कंगना ने तीखी स्वरों में कहा- हमें तंग करना बंद करें, वरना भूलिए मत मैं भी राजपूत हूं एक-एक को बर्बाद कर दूंगी’।

कंगना रनौत की बेबाकी से सभी वाकिफ हैं ही। दरअसल, करणी सेना एकबार फिर से फिल्म पद्मावत की तरह फिल्म ‘मणिकर्णिका’ पर रोक लगाने की मांग कर रही है।  कंगना रनौत ने कहा, ”चार इतिहासकारों ने ‘मणिकर्णिका’ को प्रमाण पत्र दिया है और हमें सेंसर सर्टिफिकेट भी मिला है। इस बारे में हमने करणी सेना को बता दिया है, लेकिन इसके बावजूद वह हमें तंग कर रहे हैं।

यदि वो यह सब करना बंद नहीं करेंगे तो उन्हें पता होना चाहिए कि मैं भी एक राजपूत हूं और मैं सबको बर्बाद कर दूंगी।” मणिकर्णिका की कहानी रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित हैं, जिन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ सन् 1857 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें इस फिल्म के जरिए कंगना फिल्म निर्देशक के तौर पर भी अपनी पहचान बनाने जा रही हैं। इसलिए भी कंगना के लिए ये फिल्म काफी महत्वपूर्ण है।

फिल्म का ट्रेलर:

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र की करणी सेना विंग ने फिल्ममेकर्स को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई की छवि को बदनाम करने की कोशिश या फिर ब्रिटिशर्स के लिए प्रेम दिखलाया गया तो मेकर्स को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।” रानी लक्ष्मी बाई का असली नाम मणिकर्णिका है, जिनका जन्म वाराणसी के मराठी परिवार में हुआ था। विवाह के बाद में रानी लक्ष्मी बाई ने झांसी में चली गईं थीं।

ये भी पढ़ें:
– Ind vs Aus: भारत ने फिर से रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया ‘विराट’ टीम ये रिकॉर्ड
– समारोह में दुल्हन को लगी गोली, लड़खड़ाते हुए लिए फेरे
– भारत में कंटेंट को सेंसर करेंगे नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार, ये होंगे अब Online Video देखने के नियम
– युद्ध नहीं हो रहे, तो जवान शहीद क्यों हो रहे हैं, RSS प्रमुख ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
– CAG की ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सरकार ने छिपाया 4 लाख करोड़ रुपये का खर्चा, जानिए क्यों?
– PM मोदी ने शुरू किया 5 Year Challenge, वायरल हुए चुनावी ट्वीट्स
– अगर आप भी नौकरी करते हैं तो ये वीडियो सिर्फ आपके लिए, जरूर देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here