भोपाल: कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने इस फैसले पर हस्ताक्षर भी कर दिया है। अब आगे क्या होगा कैसे होगा। मालूम नहीं लेकिन कमलनाथ ने पद संभालते ही मध्यप्रदेश के किसानों का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ कर दिया है।
अब सवाल ये उठता है कि जिस प्रकार पदभार संभालते ही कमलनाथ ने किसानों का कर्जा माफ कर दिया उसी तरह ठीक बचें दो राज्य राज्यस्थान और छतीसगढ़ के किसानों को भी जल्द इस तरह का उपहार देगी कांग्रेस सरकार।
आज भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और एनसीपी नेता शरद पवार समेत कई विपक्षी दिग्गज भी कमलनाथ के शपथ ग्रहण में शिरकत करने पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस समारोह में शिरकत की। उन्होंने यहां मौजूद तमाम कांग्रेसी और गैर-बीजेपी दलों के नेताओं से मुलाकात की। कई मौकों पर वो मुस्कराते भी दिखे। साथ ही उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का हाथ पकड़कर जनता का अभिवादन किया।
वायरल हुए शिवराज सिंह चौहान-
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिस तरह कमलनाथ के साथ हाथ लहराते जनता के सामने आए शिवराज को सोशल मीडिया यूजर्स नकार दिया और उन्हें जमकर वायरल किया। वहीं बताते हैं आज कांग्रेस ने सबसे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राज्य की कमान सौंपी फिर कमलनाथ को एमपी की और अब बारी है छतीसगढ़ की।
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- मानस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
- डयूटी पर होते हुए मारपीट करने वालो को गिरफतारी संबंधी कार्यवाही करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा
- वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के साथ सांझी की जन्मदिन की खुशियां
- बाल संत के द्वारा बाबू लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया
- केसर सिंह बारहठ की 152 वी जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं