LIVE जस्टिन बीबर मुंबई कॉन्सर्ट: 50 लोग बेहोश, डस्टबीन की कमी के चलते सड़क पर ही कूड़ा

617

पॉप स्टार जस्टिन बीबर का फीवर इंडिया में भी लोगों के सि‍र चढ़ बोल रहा है. मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में उनका कॉन्सर्ट चल रहा है. खबरों के मुताबिक बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा फैन्स कॉन्सर्ट में पहुंचे हैं. वहीं जस्टिन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को सौंपी गई है. जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट के लाइव अपडेट्स जानें यहां…

पहुंची फैन्स की भीड़
जस्टिन बीबर के शेड्यूल की अगर बात करें तो आज सुबह 11 बजे से प्रोग्राम शुरू हो गया है जो रात 10 बजे तक चलेगा। इसमें जस्टिन का शो 8 बजे होगा। लेकिन फैंस की भारी भीड़ अभी से डी.वाई पाटिल स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगी है। फैंस शो के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, कुछ के हाथ में होर्डिंग दिखे तो कुछ लोगों ने अपने शो के टिकट दिखाए।

 बीबर के शो में 50 लोग बेहोश

बीबर के वेन्‍यू पर पहुंचने से पहले ही 50 से ज्‍यादा लोगों के बेहोश होने की खबर है। हालांकि इस खबर की पूरी तरह पुष्ठि नहीं हो पाई। जस्टिन बीबर की एक फैन बच्‍ची को चक्‍कर आ गए। उसे फर्स्‍ट एड बूथ ले जाया गया है।

डस्टबीन की कमी के चलते सड़क पर ही कूड़ा

व्‍यवस्‍था बेहद खराब है। मैनेजमेंट के नाम पर अफरातफरी का माहौल है। एक जैसा टिकट खरीदने के बावजूद फैंस कई कैटेगरीज में बांट दिए गए हैं। डस्टबीन की कमी के चलते लोग सड़क पर ही कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं। ऐसे में सारी जगह कूड़ा-कूड़ा दिख रहा है।

192

600 ऐम्बुलेंस भी होंगी तैनात
जिस स्टेडियम में बीबर का कॉन्सर्ट होना है, उसके पास ही डी.वाई. पाटिल हॉस्पिटल भी है। इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को सबसे पहले वहीं ले जाया जाएगा। इमरजेंसी सिचुएशन के मद्देनजर स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों में 600 ऐम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी। इसके अलावा हार्ट के डॉक्टरों को भी यहां तैनात किया गया है।

यहां देखें बॉलीवुड सितारों की तस्वीरें..

alia_051017070816

कॉन्सर्ट में आलिया भट्ट

akki_051017065323

कॉन्सर्ट में अक्षय कुमार

bonykap2

कॉन्सर्ट में बोनी कपूर और उनका परिवार साथ में अमर सिंह भी

malaika_arbaaz_new_moss_051017072009

कॉन्सर्ट में अरबाज-मलाइका साथ-साथ

URvashi686868

कॉन्सर्ट में उर्वशी रौतेला 

remo1

कॉन्सर्ट रेमो डिसूजा

moss-2_051017031506

कॉन्सर्ट देखने बीबर के फैंस

आपको बता दें कि फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक साल 2016 में जस्टिन बीबर ने तकरीबन 56 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। रुपये में यह आंकड़ा करीब 362 करोड़ है। यानी 2016 में बीबर ने 362 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अगर बात की जाए दुनिया के सबसे टॉप सेलिब्रिटिज के बारे में तो फोर्ब्स मैगजीन ने 2016 में जस्टिन को 26वां स्थान दिया था।

ग्रैमी अवॉर्ड विनर जस्टिन को फोर्ब्स ने ’30 अंडर 30′ की लिस्ट में भी शामिल किया था। 30 साल से कम उम्र के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटिज की लिस्ट में भी फोर्ब्स मैगजीन ने बीबर को छठे स्थान पर रखा था।

आपको बता दें  बीबर के शो के लिए टिकटों की कीमत 4 हजार से 77 हजार रुपये रखी गई है। यहां जस्टिन करीब डेढ़ घंटे तक परफॉर्म करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्टिन अपने सुपरहिट गाने ‘Where are you now’, ‘Boyfriend’, ‘Love yourself’, ‘Company’, ‘As long as you love me’, ‘What do you mean?’, ‘Baby’, और ‘Purpose’ पर परफॉर्म करेंगे। जब जस्टिन स्टेज पर आएंगे उस दौरान आपको पटाखों की आवाज भी सुनाई देगी। इसके अलावा फैंस के लिए स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)