राजस्थान पुलिस ने बदमाश पर रखा 50 पैसे का इनाम, मामला जानकर फूट पड़ेगी हंसी

एसपी ने राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 4.18 की शक्तियों का हवाला दिया है। आदेश में लिखा है कि वांछित अपराधी को बंदी बनाने और बंदी करवाने की सही सूचना देने या बंदी करेगा या बंदी करवाया उसको घोषित राशि दी जाएगी।

0
310

Jhunjhunu Police News: राजस्थान पुलिस (Rajsthan Police) का एक आदेश सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ये आदेश एक अपराधी से जुड़ा है। पुलिस ने बदमाश पर 50 पैसे के इनाम की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि बड़ी इनामी राशि से अपराधियों का महिमामंडन होता है। अपराधियों को उनकी औकात पता होनी चाहिए।

विश्नोई ने बताया- शोले फिल्म का डायलॉग आपको याद होगा, जिसमें गब्बर सांभा से पूछता है कि- कितने का इनाम रखी है सरकार हम पर.. मतलब वो ये दिखाने का प्रयास है कि मैं 50 हजार का इनामी हूं। इससे कहीं ना कहीं अपराधियों का महिमामंडन होता है। इनकी सामाजिक स्तर पर इज्जत नहीं होनी चाहिए, लेकिन इनामी राशि के जरिए इन्हें वो इज्जत इन डायरेक्टली मिल रही है।

उन्होंने कहा- 50 पैसे वाला आदेश जारी करने के पीछे दूसरा कारण यह रहा कि आज तक कभी भी इनामी राशि ने बदमाश नहीं पकड़वाए है। हमें कभी भी किसी आदमी में ये खबर नहीं दी कि बदले में 5 हजार का इनाम मिलेगा।

ये भी पढ़ें: यौनवर्धक गोलियां खाकर दूल्हे ने मनाई सुहागरात, डॉक्टर्स ने अपना माथा पकड़ा, जानें आगे क्या हुआ?

एसपी का क्या है आदेश?
एसपी ने लेटर में लिखा है कि सिलारपुरी निवासी योगेश उर्फ योगी मेघवाल पर सिंघाना थाने में 75/2023 और 76/2023 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है। आरोपी को बंदी बनाने वाली टीम या जो व्यक्ति इस अपराधी के संबंध में सूचना देगा उसको 50 पैसे का इनाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Valentines Day पर इन 5 राशियों के लिए बना अच्छा संयोग, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

खबर पसंद आयी तो व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

एसपी ने राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 4.18 की शक्तियों का हवाला दिया है। आदेश में लिखा है कि वांछित अपराधी को बंदी बनाने और बंदी करवाने की सही सूचना देने या बंदी करेगा या बंदी करवाया उसको घोषित राशि दी जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।