मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, मुंडवाए 150 जूनियर डॉक्टरों के सिर

0
507

उत्तर प्रदेश की एक मेडिकल यूनिवर्सिटी से रैगिंग का मामला सामने आया। जहां सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के 150 छात्रों के सिर मुंडवाकर उन्हें सैल्यूट करने को मजबूर किया। इस घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया।

इस घटना पर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राज कुमार ने दावा किया कि संस्थान ने स्पेशल स्क्वाड गठित किए हुए हैं, जो ‘रैगिंग की घटनाओं पर रोक लगाते रहे’ हैं, और संस्थान इसी तरह की घटनाओं के लिए विद्यार्थियों को निलंबित भी करता रहा है।

न्यूज एंजेसी एएनआई द्वारा जारी की गई तस्वीरों में विद्यार्थियों को सफेद कोट पहने एक पंक्ति में चलते देखा जा सकता है, और सभी के सिर मुंडे हुए हैं। एक अन्य वीडियो में उन्हें जॉगिंग करते और सीनियर विद्यार्थियों को सैल्यूट करते भी देखा जा सकता है।

तीसरे वीडियो में इन विद्यार्थियों के निकट एक सिक्योरिटी गार्ड को खड़े देखा जा सकता है, लेकिन वह इस कथित रैगिंग को रोकने के लिए कुछ भी नहीं करता। आपको बता दें, इस यूनिवर्सिटी की स्थापना मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री पद के दौरान हुई थी।

बताया ये भी जाता है कि सैफई गांव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव तथा उनके पुत्र अखिलेश यादव का घर है। समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम तथा मौजूदा अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार के लोग अब भी इस गांव में बसे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा फेसबुक-व्हाट्सऐप को आधार से जोड़ने की मांग का मामला

दुनिया से पहली बार गायब हुआ ग्लेशियर, लोगों ने किया अंतिम संस्कार, देखें तस्वीरें
जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम, जानिए क्या है INX केस?
जयपुर में फिर लगी 21 अगस्त तक धारा 144, जानिए अब क्या हुआ?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं