कान्स में अभय देओल की जंगल क्राई का ट्रेलर लॉन्च, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी

0
732

अभय देओल की फिल्म ‘जंगल क्राई’ का ट्रेलर आज कान्स फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया। बताया जा रहा है कि ये फिल्म वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है। फिल्म की कहानी 2007 में अंडर -14 रग्बी टीम की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है।

फिल्म में कैसे ओडिशा के लड़कों की एक टीम जूनियर रग्बी विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयारी करती है इसे दिखाया गया है। फिल्म में अभय ने रग्बी कोच की भूमिका निभाई है।

अभय देओल के साथ इस फिल्म में ‘कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर’, ‘जर्सी बॉयज’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ जैसी फिल्मों से जुड़ी एमिली शाह भी नजर आएंगी। जंगल क्राईका निर्देशन सागर बल्लारी कर रहे हैं। इस फिल्म की अभी तक रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है।

देखें ट्रेलर:

ये भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री कार्यालय पर बकाया हैं एयर इंडिया के 600 करोड़ रुपये, RTI में हुए और भी खुलासे
अयोध्या मंदिर में हुई इफ्तार पार्टी, कहा-एजेंडा वाले लोग नहीं चाहते हैं हम साथ आये
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बंद हुआ बीजेपी का NaMo TV
11 हजार में मिलेगा Redmi का नया स्मार्टफोन Note 7s, जानिए फीचर्स में क्या है खास

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं