भास्कर ब्यूरो चीफ ने दी ‘सांयकाल टाइम्स’ के संपादक को धमकी

328
राजस्थान: हनुमानगढ़ जिले से निकलने वाले सांयकाल टाइम्स के पत्रकार को लगातार धमकियों का सामना करना पड़ा रहा है। पत्रकार का व्हाट्पएप मैसेज भी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होेंने लिखा, पत्रकार साथियों हम छोटे से कलमकार हैं जो हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर पत्रकारिता करते हैं। आज दैनिक सांयकाल टाइम्स में दैनिक भास्कर को लेकर एक खबर छापी थी। जिसमे हमने भास्कर के जयपुर एडिशन की प्रशंसा करते हुए दिखाया था कि हनुमानगढ़ डीईओ के गबन आरोपी होने पर भास्कर ने विशेष रिपोर्ट दी थी।
वहीं दूसरी ओर आज हनुमानगढ़ भास्कर ने गबन आरोपी डीईओ को अपने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाते हुए सम्मानित कर दिया जिसके चलते हमने खबर छाप दी। जिसके बाद से लगातार हनुमानगढ़ ब्यूरो ने हमारे नम्बर पर कॉल किया। हनुमानगढ ब्यूरो चीफ श्याम मिश्रा ने जेल दिखाने औऱ थाने में मिलने तक कि बात कह डाली।
जिसके बाद से मुझे औऱ मेरे परिवार को डर है कहीं भास्कर परिवार इतना बड़ा समूह है। अगर हमारे साथ कुछ गलत हो गया तो उसका जिम्मेदार हनुमानगढ़ भास्कर समूह औऱ प्रशासन होगा। आपको बता दें इसके साथ संपादक मिश्रा का एक ऑडियो किल्प भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं।
IMG-20170912-WA0006