जोधपुर: कच्ची बस्तियों की मूलभूत सुविधाओं पर जनसुनवाई

0
550

जोधपुर: 8 फरवरी को ढब्बूबस्ती के वार्ड न. 16 में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बस्ती के लोगों ने अपनी समस्याएं जैसे, महिला आरोग्य समिति बनवाने, नियमित सफाई व कचरा उठवाने, हाथी नहर की सफाई, सीवरेज लाईन नई बिछवाने पानी व बिजली से संबंधित समस्याएं बताई। इस कार्यक्रम में सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास सहित विभिन्न सामाजिक विभागों के अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

आंगनबाड़ी खुलवाने की समस्या पर सीनियर सुपरवाईजर (ICDS) उषा रानी ने लोगों को बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर सर्वे करवाकर विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है। आगे कि कार्यवाही विभाग द्वारा प्रस्तावित है। वहीं जनता को संबोधित करते हुए विधायक सूर्यकान्ता ने कहा जनता कि किसी भी प्रकार की समस्या का हल अगर विभाग स्तर पर नहीं होगा तो वे अपने एमएलए कोटे का उपयोग कर समस्या का समाधान करवाएगी। जनसुनवाई में मौजूदा अधिकारियों ने भी लोगों को अपने स्तर पर उचित कार्यवाही करवाने का जनता को आश्वासन दिया।