राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी हुई। आज सुबह वहां नमाज के बाद झड़प हुई। हिंसा की आग विधायक के घर तक भी पहुंच गई है. बीजेपी विधायक सूर्यकांत व्यास के घर के बाहर उपद्रवियों ने बाइकों को आग लगा दी।
पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़ लोगों को खदेड़ा। वहीं, उपद्रवियों ने 20 से ज्यादा गाड़ियों के कांच तोड़ दिए और कई एटीएम में भी तोड़फोड़ की है। आज हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं। इससे पहले सोमवार रात दोनों पक्षों के बीच 2 बार हिंसा हुई थी। मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
At least four police officials were injured after communal violence broke in Rajasthan’s #Jodhpur city.
The district administration has suspended internet services since 1 am on Tuesday as a precautionary measure. #JodhpurViolence pic.twitter.com/lr93Dhe8iL
— Samiullah Khan (@ProSamiKhan) May 3, 2022
हिंसा की घटना के बाद राजस्थान सरकार हरकत में आई है. सीएम गहलोत ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. इसमें DGP और दूसरे अधिकारी शामिल हुए। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने बताया कि, इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। देर रात से ही जालोरी गेट और ईदगाह इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं, इंटरनेट बंद कर दिया गया है। CM अशोक गहलोत ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। CM ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
Jodhpur needs buldozer badly.#धार्मिक_दंगे_बंद_करो#JodhpurViolence#Jodhpur#jodhpurnews#धार्मिक_दंगे_बंद_करो pic.twitter.com/DAXkAn2KXR
— (@May_Ank_26) May 3, 2022
क्या है पूरा मामला-
दरअसल, जालोरी गेट चौराहे पर सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे कुछ लोग झंडे लगा रहे थे। इस दौरान वीडियो बनाते एक शख्स को कुछ युवकों ने पीट दिया। कुछ लोग बीच-बचाव करने आए तो उन्हें भी पीटा। इसके बाद दूसरे गुट ने सामने वाले गुट पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। रात को दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक पत्थरबाजी और हंगामा चलता रहा। इसमें एक मीडियाकर्मी सहित कुछ लोग भी घायल हुए।
अशोक गहलोत की अपील-
घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, जालोरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।