Jio Prime मेंबरशिप मार्च 2019 तक बढ़ी, कुछ शर्तों के साथ मिलेगे ये फायदें

0
351

गैजेट्स डेस्क: जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को लेकर असमंजस की स्थिति साफ हो गई है। रिलायंस जियो ने जानकारी दी है कि जियो प्राइम मेंबर को अगले एक साल के लिए यह सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। बताया गया है कि जिन रिलायंस जियो यूजर ने Jio Prime मेंबरशिप के लिए 31 मार्च 2018 या उससे पहले ही सब्सक्राइब किया है, उन्हें कंपनी की ओर से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्राइम सेवा मिलती रहेगी।

बता दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। ऐसे में मौजूदा जियो प्राइम सब्सक्राइबर को इस मेंबरशिप को फिर से एक्टिव करना होगा और यह जो जियो ऐप के जरिए संभव होगा। इसके अलावा जिन यूजर ने अभी तक जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है। उन्हें इसके लिए 99 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को लेकर मौजूदा और नए प्राइम मेंबर के लिए स्थिति साफ की है।

रिचार्ज पैक पर क्‍या होगा असर
जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन के तहत, पहले की तरह यूजर को सस्ते दाम में रिचार्ज पैक और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता रहेगा। कंपनी ने इस संबंध में कोई नया एलान नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि वह आने वाले समय में यूजर को और सुविधाएं मुहैया कराएगी।

क्‍या हैं शर्तें
कंपनी ने बताया है कि अगले एक साल तक के लिए फ्री मेंबरशिप के लिए मौजूदा कस्‍टमर्स को दोबारा से एक्‍टिव कराना होगा। इसके लिए प्राइम मेंबर को जियो ऐप पर विजिट करना होगा। मायजियो ऐप में जाने के बाद 12 महीने की कॉम्प्लीमेंट्री मेंबरशिप का ऑप्‍शन आएगा। इस ऑप्‍शन में अपनी रुचि जाहिर करनी होगी। इसके बाद आपकी जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन जारी रहेगी। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। यह सीमित समय कब तक है, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें