Jio Phone की प्री बुकिंग आज से, खरीदने से पहले याद रखें ये 6 बातें

0
1626

मुंबई: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के चर्चा में तभी से है जब से कंपनी फ्री डाटा ऑफर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई थी। लेकिन अब जियो फोन की प्री-बुकिंग गुरुवार (24 अगस्‍त) शाम पांच बजे से शुरू होनी है। जिसे लेकर मार्केट में काफी चर्चा है। हालांकि, फोन का फीडबैक कैसा रहता है इसका अंदाजा अभी कुछ लगाया नहीं जा सकता है।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 21 जुलाई को हुई एजीएम में इस फोन का ऐलान हुआ था। यह फोन एक तरह से ग्राहकों के लिए मुफ्त ही होगा। हालांकि ग्राहकों को एक बार सिक्‍योरिटी डिपॉजिट के रूप में 1500 रुपए जमा कराने होंगे। यह राशि रिफंडेबल होगी। आपको ये पैसा तीन साल बाद मिलेगा। बता दें जियो फोन भारत में ही बना है।

कैसे होगी प्री-बुकिंग

जियो फोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग कराई जा सकेगी। ऑफलाइन मोड में जियो रिटेलर्स और रिलांयस डिजीटल स्‍टोर्स से बुकिंग होगी। वहीं ऑनलाइन मोड में माईजियो ऐप ओर जियो डॉट कॉम (jio.com) से बुकिंग कराई जा सकेगी। बुकिंग के लिए यहां किल्क करें- http://www.jio.com/en-in/book-jio-phone

Jio

क्‍या होगा प्री बुकिंग अमाउंट

500 रुपए देकर प्री बुकिंग कराई जा सकती है। फोन की डिलीवरी के समय सिक्‍योरिटी डिपॉजिट में इस रकम को जोड़ लिया जाएगा। जिसके चलते बाद में केवल 1000 रुपए ही देने होंगे। 1000 रुपए फोन की डिलीवरी के समय देने होंगे। जियोफोन यूजर 36 महीने बाद फोन वापस कर सिक्‍योरिटी डिपॉजिट को वापस ले सकते हैं।

खरीदने से पहले याद रखें ये 6 बातें:

  • खरीदने से पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म को भर लें।
  • फॉर्म भरने के लिए www.jio.com पर जाएं और Keep me posted लिंक पर क्लिक करें।
  • आप सीधा इस लिंक पर क्लिक करके  भी फॉर्म तक पहुंच सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, ईमेल आईडी और फोन नंबर देना होगा।
  • इसके बाद Submit पर क्लिक कर दें।
  • कन्फर्म हो जाने के बाद आपको ईमेल व एसएमएस के जरिए नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

जानिए फोन की खास बातें:

  • नि:शुल्क मिलने वाले इस फोन के लिए ग्राहकों को 1,500 रुपए की सुरक्षा राशि जमा करानी होगी, जो पूरी तरह ‘रिफंडेबल’ होगी।
  • इस फोन में 22 भाषाएं काम करेंगी।
  • फोन को वीडियो देखने के लिए किसी भी टीवी से जोड़ा सकता है, न कि सिर्फ इंटरनेट टीवी से। फोन में जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक और अन्य एप्लिकेशन पहले से ही लोड हैं।
  • 4जी डेटा के उपयोग के लिए उपभोक्ताओं को 153 रुपये प्रति माह का रिचार्ज कराना होगा।

NFC को भी करेगा सपोर्ट
सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए यह फोन NFC को भी सपोर्ट करेगा। यह फीचर ‘एप्पल पे’ और ‘सैमसंग पे’ की तरह काम करेगा। यूजर्स अपने बैंक अकाउंट, जन धन अकाउंट, यूपीआई अकाउंट और डेबिट/क्रेडिट कार्ड लिंक कर पाएंगे।

किसी भी टीवी से हो जाएगा कनेक्ट
यूजर्स Jio फोन को न सिर्फ स्मार्ट टीवी, बल्कि किसी भी टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे। यह पुराने CRT (कैथोड रे ट्यूब) टीवी से भी कनेक्ट हो जाएगा। इसके जरिया यूजर्स जियो ऐप्स पर मौजूद कंटेंट अपनी टीवी स्क्रीन्स पर देख पाएंगे।

इमरजेंसी मैसेज
5 नंबर बटन दबाने पर फोन ‘डिस्ट्रेस मैसेज’ भेजेगा। लोकेशन के साथ इमरजेंसी मैसेज रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक पहुंच जाएगा।

Jio

Jio पैक
Jio ने अपने यूजर्स के लिए नए पैक पेश किए, जो रेगुलर पैक से सस्ते हैं। कंपनी ने 24 और 54 रुपए के पैक पेश किए हैं। 24 रुपए में 2 दिन और 54 में एक हफ्ते की वैलिडिटी है। इसमें फ्री वॉयस कॉल, एसएमएस और डेटा दिया जाएगा.।इसके अलावा 153 रुपए का पैक भी पेश किया गया है। इसमें एक महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा, वॉयस और एसएमएस दिए जाएंगे।

एक साल का खर्च होगा 3336 रुपए
अगर यूजर हर महीने 153 रुपए का रीचार्ज करवाता है, तो साल में 12 रीचार्ज का खर्च 1836 रुपए होगा। साथ ही 1500 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ यह खर्च 3336 रुपए होगा।

टीवी पर JioTV देखने के लिए 399 रुपए का रीचार्ज
टीवी पर JioTV ऐप्स का कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को हर महीने 399 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा। मंथली प्लान में यूजर्स हर महीने तीन से चार घंटे वीडियोज देख सकेंगे।

जियो फोन प्लान
जियो फोन के लिए दो तरह के प्रीपेड प्लान पेश किए गए हैं जिसके जरिए साइन अप किया जा सकता है। दोनों पैक की वैधता एक महीने है और इनमें अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल व एसएमएस ऑफर शामिल हैं। 153 रुपये (500 एमबी तक हर रोज डेटा) व 309 रुपये वाले प्लान देखने में एक जैसे हैं लेकिन इनमें एक फर्क है। 309 रुपये वाले प्लान के साथ, यूज़र अपने जियो फोन को टीवी केबल एक्सेसरी के जरिए अपने टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे, ताकि आप अपने परिवार के साथ मिलकर जियो सर्विस का मजा ले सकें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)