Jio गिफ्ट कार्ड हुआ लॉन्च, ऐसे उठाएं फायदा और जानें क्या है खास

555

टेक डेस्क: रिलायंस Jio ने जियो फोन गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए जियो ग्राहकों के लिए एक ऑफर लेकर आया है। ये ऑफर मानूसन हंगामा एक्सचेंज ऑफर के तहत दिया जा रहा है। बता दें ये ऑफर वहीं है जिसमें कपंनी जियो फोन मानसून हंगामा ऑफर के तहत ग्राहक 501 रुपये में अपने पुराने फीचर फोन देकर एक नया जियोफोन खरीद सकने का मौका दे रही थी। बचा हुआ 594 रुपये 6 महीने तक जियो फोन के लिए 99 रुपये वाले रिचार्ज के लिए । जियो फोन भारत में  1,499 रुपये के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपाजिट के साथ उपलब्ध है।

अब कंपनी खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है ये ऑफर लेकर आयी है, जो मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर के तहत फर्स्ट जेनरेशन स्मार्ट फीचर फोन को खरीदना या गिफ्ट करना चाहते हैं। बता दें इस गिफ्ट कार्ड की कीमत 1,095 रुपये रखी गई है। गिफ्ट कार्ड की वैधता सिर्फ 12 महीने के लिए है। इसके बाद आप इस ऑफर का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें: Jio का दिवाली ऑफर लॉन्च, जानिए इसबार क्या मिलेगा खास…

कहां से खरीदे
नया जियो फोन गिफ्ट कार्ड अमेजन इंडिया की वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। खरीदने से पहले आपको बता दें कि ये जियोफोन गिफ्ट को एक बार खरीदने के बाद वापस नहीं किया जा सकता और ना ही इसका रिफंड मिलेगा। 1,095 रुपये वाले Jio Phone Gift Card को दिवाली गिफ्ट के तौर पर उतारा गया है। Jio Phone Gift Card खरीदने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

ये भी पढ़ें: Xiaomi Mi A2 की बिक्री शुरू, Amazon से खरीदें कम कीमत में, ये हैं ऑफर्स

क्या मिलेगा डाटा पैक ऑफर में-

99 रुपये वाले जियोफोन रिचार्ज पैक की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (लोकल, एसटीडी और रोमिंग), प्रतिदिन 500MB 4G डेटा, 300 SMS और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 594 रुपये में इसी रिचार्ज का फायदा ग्राहकों को लगातार 6 महीनों तक मिलेगा। साथ ही इस गिफ्ट कार्ड के साथ 6GB का फ्री एक्सचेंज बोनस डेटा वाउचर भी मिलेगा। इस तरह कुल डेटा 96GB का होगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं