Jio Phone डिलीवरी शुरू, जानिए किन लोगों को पहले मिलेगा फोन

अपने फोन में myJio ऐप चलाएं। इसके बाद मॉय वाउचर सेक्शन में जाएं। यहां आपको अपने फोन को ट्रैक करने का विकल्प मिल जाएगा। यहां फोन के डिलीवरी स्टेटस के बारे में आपको पता चला जाएगा।

0
639

गैजेट्स डेस्क: रिलायंस जियो के जियो फोन की डिलीवरी रविवार (24 सितंबर) से शुरू हो गई है। ऐसे में जियो फोन को बुक करवाने वाले ग्राहक अपने फोन के इंतजार में है लेकिन अब खबर आई है कि कंपनी पहले ये फोन गांवों को डिलीवर करेगी उसके बाद शहर वालों को। कंपनी ने इसके साथ ये भी बताया कि डिलीवरी का काम 15 दिनों में पूरा होगा। कंपनी ने इसकी पहली बुकिंग 25 अगस्त से शुरू की थी। खबरों के अनुसार, कंपनी की साइड तो क्रैश हो गई थी जिसके बाद इसकी बुंकिग फिलहाल के बंद है। अब ये दूबारा कब खुलेगी इसकी जानकारी अभी मिल नहीं पाई है।

चलिए अब आपको बताते हैं आपके ऑडर किए फोन का स्टेटस अगर जानना है तो क्या करना होगा। आपका जियो फोन कहां तक पहुंचा इसका पता लगाने के लिए 18008908900पर कॉल करें। यहां कंप्यूटर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगेगा। यह वही नंबर होगा जो आपने फोन की प्री बुकिंग के दौरान दिया होगा। जब आप यहां अपना नंबर डाल देंगे तो आपको आपके फोन के स्टेटस के बारे में पता चल जाएगा।

ये भी पढ़ें: बस 5 मिनट में ऐसे रिकवर करें मोबाइल से Delete हुईं फोटो और फाइलें

इसके अलावा दूसरा रास्ता, अपने फोन में myJio ऐप चलाएं। इसके बाद मॉय वाउचर सेक्शन में जाएं। यहां आपको अपने फोन को ट्रैक करने का विकल्प मिल जाएगा। यहां फोन के डिलीवरी स्टेटस के बारे में आपको पता चला जाएगा।

ये भी पढ़ें: OH NO! ये सनी लियोन के फेस से क्यों निकलने लगा खून, देखें Video

गौरतलब है कि कंपनी की तरफ से जियोफोन आपको बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है। बस इसके लिए आपको 1500 की सिक्योरटी मनी जमा करवानी है जो आपको तीन साल बाद लौटा दी जाएगी। याद रखिए अगर आप तीन साल से पहले  फोन वापस करते हैं तो आपको 500 रुपये वापस मिलेंगे। 1,000 रुपये कट जाएंगे। इसके साथ ही आपको दूसरे जार्ज का भी भुगतान करना होगा।

 लेकिन इसके लिए भी एक शर्त रखी है। यह रुपये वापस लेने के लिए 3 साल बाद फोन वापस करना होगा।

ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे भारी महिला इमान अहमद की मौत, भारत में हुआ था इलाज

आपको बता दें प्री बुकिंग शुरू होने के बाद ऑनलाइन प्री बुकिंग रिलायंस जियो की वेबसाइट www.jio.com और मोबाइल ऐप myjio पर ऑनलाइन की जा सकती है। इसके अलावा इसकी ऑफलाइन बुकिंग जियो स्टोर या रिटेलर के पास की जा सकती है। तो तैयार रहिए जियो फोन की दूसरी बुकिंग कभी भी खुल सकती है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)