Jio Phone को खरीदने से पहले याद रखें ये 6 बातें, जानिए कैसे होगी बुकिंग

0
2243

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई को ‘इंटेलिजेंट स्मार्टफोन’ जियो फोन लॉन्च किया है। फोन की लॉन्चिंग के बाद से ही लोग इसे खरीदने और बुक करने के बारे में जानना चाहते हैं। इसी के चलते रिलायंस जियो ने अब अपनी वेबसाइट को अपडेट करते हुए इस फोन से जुड़ी जानकारी डाल दी है। भरने के बाद आपको फोन खरीदने के लिए स्लॉट की जानकारी दी जाएगी।

अगर आप प्री बुकिंग करवाना चाहते हैं तो फिर रिलायंस जियो के MyJio ऐप पर जाना होगा। वैसे आसपास में कोई जियो का शोरूम तो होगा ही। वहां पर भी जाकर पता किया जा सकता है। प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। फोन ‘पहले आओ’ के आधार पर दिया जाएगा। सितंबर से यह फोन सभी के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन का ट्रायल 15 अगस्त से शुरू होगा।

 खरीदने से पहले याद रखें ये 6 बातें:

  • खरीदने से पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म को भर लें।
  • फॉर्म भरने के लिए www.jio.com पर जाएं और Keep me posted लिंक पर क्लिक करें।
  • आप सीधा इस लिंक पर क्लिक करके  भी फॉर्म तक पहुंच सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, ईमेल आईडी और फोन नंबर देना होगा।
  • इसके बाद Submit पर क्लिक कर दें।
  • कन्फर्म हो जाने के बाद आपको ईमेल व एसएमएस के जरिए नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने लांच किया मुफ्त का मोबाइल, जानिए इसके खास फीचर्स 

जानिए फोन की खास बातें:

  • नि:शुल्क मिलने वाले इस फोन के लिए ग्राहकों को 1,500 रुपए की सुरक्षा राशि जमा करानी होगी, जो पूरी तरह ‘रिफंडेबल’ होगी।
  • इस फोन में 22 भाषाएं काम करेंगी।
  • फोन को वीडियो देखने के लिए किसी भी टीवी से जोड़ा सकता है, न कि सिर्फ इंटरनेट टीवी से। फोन में जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक और अन्य एप्लिकेशन पहले से ही लोड हैं।
  • 4जी डेटा के उपयोग के लिए उपभोक्ताओं को 153 रुपये प्रति माह का रिचार्ज कराना होगा।

जियो फोन प्लान
जियो फोन के लिए दो तरह के प्रीपेड प्लान पेश किए गए हैं जिसके जरिए साइन अप किया जा सकता है। दोनों पैक की वैधता एक महीने है और इनमें अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल व एसएमएस ऑफर शामिल हैं। 153 रुपये (500 एमबी तक हर रोज डेटा) व 309 रुपये वाले प्लान देखने में एक जैसे हैं लेकिन इनमें एक फर्क है। 309 रुपये वाले प्लान के साथ, यूज़र अपने जियो फोन को टीवी केबल एक्सेसरी के जरिए अपने टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे, ताकि आप अपने परिवार के साथ मिलकर जियो सर्विस का मजा ले सकें।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)