गैजेट्स डेस्क: जियो (Jio) ने अपने नए प्रोडक्ट को टीजर जारी किया है। जिसका नाम जियोजूस रखा गया है। सोशल मीडिया पर कई दिनों से इसकी चर्चा है लेकिन आपको बता दें ये कोई पीने का जूस नहीं है बल्कि एक प्रकार की टेक्नोलॉजी है। जो आपके फोन की पॉवरबैक को रिचार्च करने का काम करेगा।
कंपनी ने नए प्रोडक्ट को जियो जूस (Jio Juice) का नाम दिया है, इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट के जरिए दी। इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी है। वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि जियोजूस एक ऐसा फीचर है जो वायरलेस तकनीक की मदद से आपका फोन चार्ज करने में मदद करेगा।
यानी की आपको किसी भी केबलतार या चार्डर की जरूरत नहीं होगी। वीडियो में दिखाया गया है कि जियो के सिम कार्ड में ही इस फीचर को जोड़ दिया गया है। यानी जियो की सिम जियो के नेटवर्क से आने वाले रेडिएशन के जरिए आपके फोन की बैटरी चार्ज करेगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि इसके लिए ग्राहकों को जियो सिम अलग से लेनी होगी या पहले से ली हुई जियो सिम में ये फीचर एक्टिवेट होगा।
आपको बता दें अभी तक कंपनी ने केवल सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। किसी भी तरह की ऑफिशयल घोषणा नहीं हुई है। अगर इस तरह का कोई प्लान जियो लाने वाली है तो आपको बता दें ‘जियोजूस’ के रूप में एक बार फिर से टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाका होने वाला है।
Time to say goodbye to chargers and heavy power banks. Introducing #JioJuice. #WithLoveFromJio pic.twitter.com/1YaT5OC5DF
— Reliance Jio (@reliancejio) 31 March 2018
गौरलतब है कि रिलायंस जियो ने प्राइम (Jio Prime) मेंबरशिप को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने शुक्रवार रात प्रेस रिलीज जारी करके दी है। प्राइम मेंबरशिप के लिए जियो के पुराने यूजर्स को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि नए यूजर्स को इसके लिए 99 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें:
- 1 अप्रैल से बदलने वाले नियम, जिनका हमारे जीवन पर सीधा असर होगा
- IPL 2018: अगर आप भी मैच के दीवाने तो ऐसे खरीदें टिकट, जानें कब-कहां होंगे मुकाबले
- सोशल मीडिया पर छाया बिना सिर वाला मुर्गा, फिर भी है 7 दिन से जिंदा, देखें VIDEO
- गर्लफ्रेंड गुस्सैल होगी या फिर सीधी, जानें राशि के हिसाब से उसका स्वभाव
- रेगिस्तानी जिलों में बढ़ी सबसे अधिक हरियाली, जानिए आपका जिला किस नम्बर पर
- ज्यादा नारियल पानी पीने से हो सकती है हार्ट और किडनी की समस्या
- 8600 रुपये के खरीदे कपड़े, फर्जी paytm ऐप से भुगतान कर लगाया चूना
- बदल गयी है राजनीति अब बदलना होगा अंदाज
- खुलासा: पटना से लीक हुआ था गणित का पेपर, ABVP नेता समेत 12 गिरफ्तार
- Jio Prime मेंबरशिप मार्च 2019 तक बढ़ी, कुछ शर्तों के साथ मिलेगे ये फायदें
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें