टेक डेस्क: रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो गीगा फाइबर’ (Jio Giga Fiber) आज से शुरू हो गई है। कंपनी ने इसे देश के 1,600 शहरों के लिए लॉन्च किया है। इस प्लान की खास बात यह है कि कंपनी न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट गति, आजीवन मुफ्त फोन कॉल, मुफ्त एचडी टीवी और डिश देगी।
जियो के प्लान्स ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटैनियम के नाम से बांटे गए हैं। इनकी कीमत क्रमश: 699 रुपये, 849 रुपये, 1,299 रुपये, 2,499 रुपये, 3,999 रुपये और 8,499 रुपये है।
क्या है Bronze प्लान
सबसे पहले Bronze प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 699 रुपये है। इसमें 30 दिनों के लिए 100Mbps हाई स्पीड डेटा मिलेगा। FUP के बाद इसकी स्पीड 1Mbps हो जाएगी। इसमें 100GB+50GB डेटा मिलेगा। साथ ही इसमें वॉयस कॉलिंग फ्री, टीवी वीडियो कॉलिंग/ कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, कंटेंट शेयर (होम आउटसाइड), 5 डिवाइसेज तक डिवाइस सिक्योरिटी (नॉर्टन) मिलेगा।
क्या है Silver प्लान
इसकी कीमत 849 रुपये रखी गई है। इसमें भी 30 दिनों के लिए 100Mbps हाई स्पीड (200GB+200GB) डेटा मिलेगा। FUP के बाद इसकी स्पीड भी 1Mbps हो जाएगी। साथ ही इसमें वॉयस कॉलिंग फ्री, टीवी वीडियो कॉलिंग/ कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, कंटेंट शेयर (होम आउटसाइड), 5 डिवाइसेज तक डिवाइस सिक्योरिटी (नॉर्टन) मिलेगा।
क्या है Gold प्लान
इस प्लान की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। इसमें 30 दिनों के लिए 250Mbps की स्पीड से (500GB+250GB) हाई स्पीड डेटा मिलेगा। FUP के बाद इसकी स्पीड भी 1Mbps हो जाएगी। साथ ही इसमें वॉयस कॉलिंग फ्री, टीवी वीडियो कॉलिंग/ कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, कंटेंट शेयर (होम आउटसाइड), 5 डिवाइसेज तक डिवाइस सिक्योरिटी (नॉर्टन) मिलेगा।
क्या है Diamond प्लान
इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। इस प्लान में ग्राहकों को 500Mbps की स्पीड से 30 दिनों के लिए (1250GB+250GB) हाई स्पीड डेटा मिलेगा. FUP के बाद इसकी स्पीड भी 1Mbps हो जाएगी। साथ ही इसमें वॉयस कॉलिंग फ्री, टीवी वीडियो कॉलिंग/ कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, कंटेंट शेयर (होम आउटसाइड), 5 डिवाइसेज तक डिवाइस सिक्योरिटी मिलेगा। इसके अलावा थिएटर की तरह VR हेडसेट पर पर्सनल एक्सपीरिएंस, फर्स्ट डे फर्स्ट शो मूवी और स्पेशल स्पोर्ट्स कंटेंट मिलेगा।
क्या है Platinum प्लान
इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। इसमें ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 1Gbps की स्पीड से (2500GB) हाई स्पीड डेटा मिलेगा। FUP के बाद इसकी स्पीड भी 1Mbps हो जाएगी. साथ ही इसमें वॉयस कॉलिंग फ्री, टीवी वीडियो कॉलिंग/ कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, कंटेंट शेयर (होम आउटसाइड), 5 डिवाइसेज तक डिवाइस सिक्योरिटी (नॉर्टन) मिलेगा. इसके अलावा थिएटर की तरह VR हेडसेट पर पर्सनल एक्सपीरिएंस, फर्स्ट डे फर्स्ट शो मूवी और स्पेशल स्पोर्ट्स कंटेंट मिलेगा।
क्या है Titanium प्लान
इस प्लान की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। इसमें ग्राहकों को 1Gbps की स्पीड से (5000GB) हाई स्पीड डेटा मिलेगा। FUP के बाद इसकी स्पीड भी 1Mbps हो जाएगी। साथ ही इसमें वॉयस कॉलिंग फ्री, टीवी वीडियो कॉलिंग/ कॉन्फ्रेंसिंग, जीरो लैटेंसी गेमिंग, कंटेंट शेयर (होम आउटसाइड), 5 डिवाइसेज तक डिवाइस सिक्योरिटी (नॉर्टन) मिलेगा। इसके अलावा थिएटर की तरह VR हेडसेट पर पर्सनल एक्सपीरिएंस, फर्स्ट डे फर्स्ट शो मूवी और स्पेशल स्पोर्ट्स कंटेंट मिलेगा।
सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा
जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो चुका है। जो ग्राहक इस ब्रॉडबैंड सर्विस की बुकिंग कराना चाहता है, वह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com या फिर My Jio App से करा सकते हैं। इसके बाद कंपनी खुद आपसे संपर्क करेगी।
क्या है वन टाइम पेमेंट
इस ऑफर के लिए ग्राहकों को 2,500 रुपये का वन टाइम पेमेंट करना होगा। इसमें सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए 1,500 रुपये और नॉन-रिफंडेबल इंस्टॉलेशन के लिए 1,000 रुपये देना होगा।
प्लान में कौन सी सर्विस मिलेंगी?
700 रुपए के प्लान में सिर्फ इंटरनेट सर्विस मिलेगी, जबकि इससे ऊपर के प्लान में बंडल ऑफर होंगे। वन टाइम रिचार्ज पर वीडियो कॉलिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मूवी, स्मार्ट डिवाइस कनेक्टिविटी, होम सिक्योरिटी, लैंडलाइन फोन जैसी सर्विसेज फ्री मिलेंगी।
जियो फाइबर वेलकम ऑफर क्या है?
वेलकम ऑफर में ग्राहकों को होम डिवाइसेज (5000 रुपये की वैल्यू का Jio Home Gateway और 6,400 रुपये की वैल्यू का Jio 4K सेट टॉप बॉक्स) दिए जाएंगे। इसके अलावा इंटरटेनमेंट OTT ऐप्स भी मिलेंगे। इसमें 3 महीने का JioCinema और JioSaavan, 3 महीने के लिए OTT ऐप्स दिए जाएंगे। इसके अलावा गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटैनियम प्लान्स में OTT ऐप्स का एनुअल सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इंटरनेट स्पीड क्या होगी?
जियो फाइबर सर्विस में 100Mpbs से लेकर 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 700 रुपए वाले प्लान और प्रिव्यू ऑफर में ग्राहकों को 100Mpbs की स्पीड ही मिलेगी।
ये भी पढ़ें:
अब चिदंबरम को ED कर सकती है गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सभी याचिका
पाली के हिस्ट्रीशीटर ने निकाली CM के बेटे की आवाज, फिर दिया ऐसे अपराध को अंजाम
शॉकिंग..इस आदमी ने बर्थडे केक काटा और चली गई 4 लोगों की नौकरी, देखें Video
क्यों बॉलीवुड में रानू मंडल की फैन फोलोइंग से जल रही हैं लता मंगेशकर!