Jio का दिवाली ऑफर लॉन्च, जानिए इसबार क्या मिलेगा खास…

इस ऑफर के तहत कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है जो लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ आता है। सर्विस प्रोवाइडर ने 1,699 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है जो एक साल की वैधता के साथ आता है।

543

 नई दिल्ली: जियो (JIO) लगातार अपने ऑफर्स से ग्राहकों में नम्बर वन की पॉजिशन बनाए हुए है। ऐसे जहां अन्य कंपनियां दिवाली (DIWALI) के मौके पर नए-नए ऑफर्स का प्लान कर रही है वहीं जियो ने एक बार फिर से बाजी मारते हुए दिवाली ऑफर्स लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने एक 1,699 रुपये का प्रीपेड प्लान बाजार में उतारा है। इस प्लान के तहत में ग्राहकों को 547.5GB 4G डेटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी एक साल की होगी। इस प्लान में ग्राहकों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा की लिमिट होगी। बता दें ये ऑफर ग्राहकों को मिलना शुरू हो गया है।

इसके साथ ही जियो ने दूसरा ऑफर भी निकाला है, जिसमें किसी भी JIO रिचार्च प्लान पर पूरे 100 रूपये का कैशबैक दिया जाएगा। ये कैशबैक ग्राहकों को रिलायंस डिजिटल कूपन के रूप में दिया जाएगा, जो MyJioApp में दिखाई देगा। नए ऑफर्स का फायदा 18 अक्टूबर से 30 नवंबर 2018 तक लिया जा सकता है। यूजर्स को मिलने वाले कैशबैक कूपन का इस्तेमाल 31 दिसंबर 2018 तक किया जा सकेगा।

1699 रुपये का प्लान भी है खास-
इस ऑफर के तहत कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है जो लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ आता है। सर्विस प्रोवाइडर ने 1,699 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है जो एक साल की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के तहत, रिलायंस जियो यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं। इस पैक में 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की रखी गई है। इसे हम एक साल की वैलिडिटी के साथ किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा लॉन्च किया गया सबसे बेस्ट प्लान कह सकते हैं।

जियो प्राइम मेंबर को ही मिलेगा कैशबैक-
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 100 रुपये से ऊपर के सारे रिचार्ज प्लान पर फुल कैशबैक दिया जा रहा है। ऐसे में ये ऑफर, 149, 198 रुपये, 299 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये, 449 रुपये, 498 रुपये, 509 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 1699 रुपये, 1999 रुपये, 4999 रुपये और 9999 रुपये के प्लान में वैलिड होगा। ये कैशबैक मायजियो ऐप में रिलायंस डिजिटल कूपन के रूप में मिलेगा।

हालांकि इसके लिए ग्राहकों को जियो प्राइम मेंबर होना जरूरी है। इन कैशबैक वाउचर्स का फायदा किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर पर कम से कम 5,000 रुपये के कार्ट वैल्यू पर लिया जा सकेगा। 500 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पर ग्राहकों को ज्यादा वाउचर्स मिलेंगे हालांकि ग्राहक एक साथ दो कूपन का फायदा नहीं उठा सकेंगे। उदाहरण के तौर पर जियो के 1,699 रुपये वाले प्लान के साथ 200 रुपये का एक और 500 रुपये के तीन वाउचर्स मिलेंगे। तो अब देरी किस बात की यदि प्लान आपको समझ आ गया है तो जल्दी रिचार्च कीजिए अपने दिवाली जियो ऑफर को।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं