Jio के इस दीवाली ऑफर में मिलेगा 100% कैशबैक, जल्दी कीजिए

0
384

गैजेट्स डेस्क: त्यौहारी सीजन के शुरू होते ही टेलीकॉम कपंनी अपने ग्राहकों को लुभाने लग गई है। ऐसे में जियो कपंनी कैसे पीछे रह सकती है। Jio ने आज से यानी  12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक दीवाली धनधनाधन ऑफर की घोषणा की है। जिसमें ग्राहकों को 399 रूपये का रिचार्च कराने पर 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। ये ऑफर दीवाली से एक दिन पहले खत्म हो जाएगा।

आपको जियो के 399 रुपये वाले धन-धना-धन ऑफर के बारें में बता दें कि इसमें प्री-पेड ग्राहकों को 1GB प्रतिदिन के हिसाब से 84GB डेटा, फ्री SMS, जियो ऐप्स के लिए सब्सक्रिप्शन और फ्री कॉल दिया गया है। वहीं पोस्टपेड यूजर्स के लिए सारी डिटेल वैसी ही रहेंगी केवल वैलिडिटी तीन बिलिंग साइकिल की होगी।

इसके अलावा खबर तो ये भी है कि दिवाली धन-धना-धन ऑफर के तहत जो जियो प्राइम कस्टमर 399 रुपये का रिचार्ज 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच कराते हैं, उन्हें 50 रुपये के 8 वाउचर मिलेंगे। जो कुल 400 रुपये होते हैं। इन वाउचर्स का फायदा भविष्य में 309 रुपये का उससे ज्यादा का रिचार्ज या 91 रुपये या उससे ज्यादा का डेटा वाला रिचार्ज कराने पर उठाया जा सकता है।

jio-dhan-dhana-dhan_559_101217093713

एक बार में केवल एक ही वाउचर का उपयोग 15 नवंबर के बाद ही किया जा सकता है। इसका मतलब यूं हुआ कि जैसे आपने 50 रुपये का वाउचर पाने के बाद भविष्य में 309 रुपये का रिचार्ज किया तो आपको केवल 259 रुपये का ही भुगतान करना होगा। इस ऑफर का फायदा वो ग्राहक भी उठा सकते हैं, जिनकी वैलिडिटी अभी भी बची हुई है। ऐसे में 399 रुपये वाले रिचार्ज का लाभ उन्हें चल रहे रिचार्ज की वैलिडिटी खत्म होने के बाद मिलेगी।

इन ऑफर्स को माय जियो ऐप, जियो वेबसाइट, जियो स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर और कंपनी के अधिकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि हमें जियो की वेबसाइट पर फिलहाल ऑफर नजर नहीं आया।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)