समर सरप्राइज के बाद, जियो का ‘धन धना धन’ ऑफर लॉन्च, जानें इससे जुड़ी हर बात

रिलायंस जियो ने अपना नया Dhan Dhana Dhan Offer लॉन्च कर दिया है। इसके तहत यूजर्स को 3 महीने तक अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा।

0
784

गैजेट्स डेस्क: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपना नया Dhan Dhana Dhan Offer लॉन्च कर दिया है। इसके तहत यूजर्स को 3 महीने तक अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इस ऑफर के तहत तीन महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉल, अनलिमिटेड SMS और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऑफर उन लोगों के लिए नहीं है जिन्होंने पहले से Jio Summer सरप्राइज ऑफर के लिए ऐक्टिवेट कराया है।

क्या मिलेगा 309 और 509 रुपये के प्लान में?

इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 84 दिनों की है। 309 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री लोकल/एसटीडी कॉल्स, फ्री रोमिंग कॉल्स (इनकमिंग+ऑउटगोइंग) दी जाएंगी। साथ ही अनलिमिटेड डाटा (प्रतिदिन 1 जीबी डाटा) दिया जाएगा। वहीं, 509 रुपये में यूजर को अनलिमिटेड डाटा (प्रतिदिन 2 जीबी डाटा) दिया जाएगा। बाकि की सुविधाएं 309 रुपये के प्लान की तरह ही होंगी।

जो Jio प्राइम मेंबर नहीं हैं उनके लिए ये है ऑफर
नॉन जियो प्राइम मेंबर्स के लिए जो प्लान है इसमें नए सिम लेने वाले भी शामिल हैं उसमें अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉल, अनलिमिटेड SMS और जियो ऐप्स के फ्री एक्सेस पाने के लिए 408 (309+99) रुपये का रिचार्ज कराना होगा इसमें प्रतिदिन डेटा उपयोग कि लिमिट 1GB होगी और दूसरे प्लान में 608 (509+99) रुपये के रिचार्ज में 2GB डेटा उपयोग की लिमिट होगी।

jio-tweet-_041117044459

उदाहरण के तौर पर अगर आप जियो प्राइम मेंबर है, लेकिन इसके बाद कोई रीचार्ज नहीं कराया है तो आप 309 रुपये का रीचार्ज करा सकते हैं। लेकिन आपको 99 रुपये का भी रीचार्ज कराना होगा। इसकी वैलिडिटी 84 दिन की होगी और आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ ही आप हर दिन 1GB डेटा भी यूज कर सकते हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 309 रुपये वाला प्लान नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए 349 रुपये में और 509 रुपये वाला प्लान 549 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जियो अपने 999 रुपये से ज्यादा के प्लान्स को बंद कर सकती है और उनकी जगह अनलिमिटेड डाटा प्लान्स को लॉन्च कर सकती है, जिनकी दैनिक लिमिट 1 जीबी या 2 जीबी होगी।

 इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)