सिंगरौली: वैश्विक महामारी कोरोना से लाक डाउन के चलते लोग एक एक पैसे के लिए बेरोजगार घूम रहे हैं बाहर भी जो कार्य कर अपना गुजर वसर करते थे वह भी बन्द हो गया। वहीं ग्राम पंचायत पिड़रिया में तालाब निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से दिन रात किया जा रहा है उक्त कार्य में लेबर नाम मात्र के भी नहीं लगाये गये हैं। कार्य पूर्ण कर लेबरों के नाम से किया जाता है फर्जी आहरण।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत चितरंगी से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से पूरा फर्जीवाड़ा का खेल संचालित किया जाता है। बताया जाता है कि यह खेल कई ग्राम पंचायतों में हुआ है और चल रहा है। कोरोना के संकट काल में जितने भी ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए कहीं भी लेवर देखने को नहीं मिल रहे हैं जबकि रिकार्ड लेबर दिखायी देते हैं।
अगर कहीं थोड़ा बहुत लेबर कभी कभार किसी कार्य में लगे भी तो रिकार्ड में उनका नाम नहीं मिलता मिलता है तो सरपंच सचिव ग्राम रोजगार सहायक के चहेतों का। किए जा रहे निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत की यदि निष्पक्ष जांच कराते हुए रिकार्ड मिलान किया जाय तो बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सिंगरौली से विधिवत निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की गयी है।
रिपोर्टर- अवनीश तिवारी