तमिलनाडु की मुख्यमंत्री को दिल का दौरा पड़ा है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। रविवार दिन में उनके स्वस्थ होने और फिर रात में दिल का दौरा पड़ने की सूचना आई। अपोलो अस्पताल के मुताबिक, उनका इलाज चल रहा है और अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञों समेत डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई है। उन्हें एक्स्ट्राकोरपोरियल मेंब्रेन हार्ट असिस्ट डिवाइस पर रखा गया है।
लंदन के विशेषज्ञ डॉ. रिचर्ड बेल से सलाह ली गई है। राज्य में तनाव की स्थिति है और अपोलो अस्पताल के बाहर हिंसा की सूचना है। इसे देखते हुए राज्य और केंद्रीय बलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
अपोलो अस्पताल के सीईओ ओर हेड ऑफ ट्रांसफॉरमेशन डॉ. सुब्बैया विश्वनाथन ने कहा कि हृदय रोग, फेफड़ा रोग विशेषज्ञों और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट की एक टीम उनका इलाज कर रही है। अपोलो अस्पताल की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने ट्वीट किया कि जयललिता की हालत नाजुक है और अस्पताल की टीम उनकी रिकवरी की पूरी कोशिश में लगी है।
बता दें इसी साल मई में हुए विधानसभा चुनावों में जयललिता ने दोबारा भारी जीत हासिल की थी। पूरे राज्य में उनका बेहद मजबूत जनाधार है और उनको अपार लोकप्रियता हासिल है। यहां तक कि उनके अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान राज्यभर से लोग आकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते रहे। रविवार शाम को भी जैसी ही जयललिता की तबीयत बिगड़ने की खबर फैली, उनके समर्थक बड़ी तादाद में अस्पताल के बाहर जमा होने लगे। तमिलनाडु के वित्त मंत्री ओ पन्नीरसेल्वम समेत सभी मंत्री अस्पताल में मौजूद हैं।