श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी ने लिखा मां के लिए खत, पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम

0
625

मुम्बई: बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। कल शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अब सोशल मीडिया पर कपूर परिवार की तरफ से कई पोस्ट की जा रही है। जिसमें उनके देवर संजय कपूर श्रीदेवी के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं तो वहीं अनिल कपूर उनकी बेटी सोनमकपूर और बोनी कपूर भी अपनी भावनाएं एक लेटर के जरीए शेयर कर चुके हैं।

इसमें बोनी कपूर द्वारा लिखा इमोशनल लेटर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह लिख रहे हैं कि श्रीदेवी के बारें में क्या कहूं..मेरी चांदनी चली गई..वो मेरी पत्नी नहीं, मेरा प्यार, दोस्त और मेरी दो बेटियों की मां भी थी। इसके अलावा उन्होंने लिखा अब मैं पहले जैसा नहीं रहा..अब मुझपर मेरी बेटियों का ख्याल रखने की ज्यादा जिम्मेदारी है। इसके अलावा बोनी ने अपनी पहली पत्नी से हुए बच्चों की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा अर्जुन ने हमें बुरे वक्त में खूब संभाला है।
boney kapoor letter

खैर इन सबके बीच जाह्नवी का एक लेटर खूब शेयर किया जा रहा है। जिसमें उन्होंने अपनी मां के लिए चंद लाइनें लिखी हैं। वह लिखती हैं मां…मैं आपके ओहदे, समर्पण, ईमानदारी और प्रेरणा की बातें सुनकर ही बड़ी हुई हूं। मैं काश इन सब की साक्षी बनी होती। आपने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है उसके बाद मुझे महसूस होता है कि मैं दुनिया की सबसे प्राउड बेटी हूं। मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। आपकी बेटी जाह्नवी।

आपको बता दें ये लेटर आज का नहीं है बल्कि काफी पुराना है। इस लेटर को फेमस पत्रिका फेमिना के संपादक ने जाह्नवी कपूर से लिखवाया था। जिसमें उन्होंने अपनी मां के लिए चंद लाइनें लिखी थी। बता दें जाह्नवी बड़ी बेटी होने के कारण अपनी मां के बेहद करीब थी। बताया जाता है कि जाह्नवी के लिए उनकी मां सबकुछ करना चाहती थी लेकिन उनकी इच्छा अधूरी रह गई।

जी हां जिस बेटी को पर्दे पर लाने के लिए वह जिस जद्दोजहद में थी वह उनकी पूरी नहीं हो सकी। हालांकि जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी। इसके अलावा जाह्नवी अपनी मां से अंतिम दिनों में मिल भी नहीं सकी थी। बताया जा रहा है कि वह करण जौहर की फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के कारण कजिन की शादी में दुबई नहीं गई थी।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)