नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास करवाकर आज मंगलवार को लोकसभा में पेश किया। जिसपर अभी चर्चा जारी है। इस बिल पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के लद्दाख से युवा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के भाषण से संसद तालियों से गूंज उठा।
धारा 370 पर विपक्ष की बोलती बंद करवाते हुए जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा, ‘मैं लद्दाख की तरफ से इस बिल का स्वागत करता हूं। वहां के लोग चाहते थे कि क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए। लद्दाख के लोग चाहते थे कि इस क्षेत्र को कश्मीर के प्रभुत्व और भेदभाव से मुक्त किया जाए, जो आज हो रहा है।’
जमयांग सेरिंग ने कहा कि अब कश्मीर का भविष्य उज्ज्वल होने वाला है। सिर्फ दो परिवार की रोजी-रोटी खोयेंगे। उन्होंने कहा, एक ही देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का यह संकल्प आज पूरा हो रहा है, लद्दाख ने जम्मू कश्मीर का झंडा तो 2011 में नकार दिया था क्योंकि हम भारत का अटूट अंग बनना चाहते हैं।
Jamyang Tsering Namgyal
MP,Ladakh thanks Prime Minister @narendramodi and Home Minister @AmitShah for respecting the sentiments of people of Ladakh and making the Ladakh as a Union Territory.#Article370 pic.twitter.com/HMfHq4pojw— All India Radio News (@airnewsalerts) August 6, 2019
सेरिंग ने कहा, तिरंगा हमारी पहचान है। जो लोग चिल्ला, चिल्लाकर ये कह रहे हैं कि ये लद्दाख के लिए अच्छा नहीं है, मैं उनको बता दूं कि लद्दाख में मैं रहता हूं वो नहीं। लद्दाख के बारे में सिर्फ मोदी सरकार ने ही सोचा है, बाकी पिछली सरकारों ने तो इसके नकार दिया है।
सेरिंग ने आगे कहा, विपक्ष के नेता केवल टेलीफोन या किताबों से जानकारी जुटाते हैं लेकिन मैं वहां के ग्राउंड को जानता है। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद पूरी दुनिया लद्दाख की संस्कृति, भाषा रहन-सहन आदि को जान पाएंगी। उन्होंने कहा, कश्मीर और लद्दाख भाई-भाई जैसे हैं लेकिन कुछ लोगों की वजह से लद्दाख वासियों के हक मारे गए। हमारे बच्चों को स्कूूल और बेहतरीन यूनीवर्सिटी से दूर रखा गया लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद हमें एक यूर्निवर्सिटी तो नसीब हुई।
जामयांग सेरिंग नामग्याल के इस बेबाकी भाषण से को पूरे संसंद में शांति से सुना गया। जामयांग सेरिंग ने अपने भाषण के दौरान कई दिल छू लेने वाली पक्तियों का कहा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के स्पीच की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसे सांसदों का प्रोत्साहन मिलना चाहिए। ये जब भी सदन में बोलते हैं, बहुत अच्छा बोलते हैं। सेरिंग के इस भाषण के बाद ट्विटर पर #Ladakh ट्रेंड करने लगा।
बता दें, राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी है।
यहां देखें पूरा वीडियो
BJP MP from Ladakh Jamyang Tsering Namgyal speaks in Parliament on #Article370https://t.co/GJp7cMDgdM
— Doordarshan News (@DDNewsLive) August 6, 2019
ये भी पढ़ें:
कश्मीर मुद्दे पर बुलाई गई थी आपात बैठक, PM इमरान ही नहीं पहुंचे, हुआ जमकर हंगामा
ebay पर कोड़ियों के भाव बिक रहे हैं Apple MacBook, जानें कीमत
आबादी पर बढ़ा इस घातक रोग का खतरा, हर साल लेता है 20 लाख लोगों की जान
मिशन कश्मीर को पूरा करने के पीछे है इन 12 किरदारों का अहम रोल
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं