जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, संसद में भारी हंगामा, नेताओं ने फाड़े कपड़े

1130

नई दिल्ली: राज्यसभा में हंगामे के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश की है। इसी के साथ विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। खबर ये है कि गुलाम नबी आजाद राज्यसभा के अंदर धरने पर बैठ गए हैं। वहीं एक पीडीपी नेता द्वारा अपने कपड़े फाड़े जाने की भी खबर मिली है। इन सब से नाराज होकर उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा में मार्शल बुलाई है और ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने के आदेश दिए हैं। हालांकि राज्यसभा में कितना हंगामा था कि पूरी कार्रवाई ठीक प्रकार से सुनी नहीं जा सकी। राज्यसभा को कुछ देर के लिए स्थगित की गई।

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश करते हुए राज्यसभा में बताया कि अनुच्छेद 370 के कई खंड लागू नहीं होंगे। सिर्फ खंड एक बचा रहेगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो जाएगा।

वहीं उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश बनेगा। आपको बता दें कि इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी शामिल थे। इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई। लेकिन कैबिनेट में क्या हुआ, इस बात की जानकारी देने के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव किया पेश, विपक्ष के हंगामे से गूंजा संसद

7 अगस्त को देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
जम्मू कश्मीर पर लिए ऐतिहासिक फैसले के बाद जानकारी मिली है कि 7 अगस्त यानी बुधवार को पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं। इस दौरान वह क्या कहेंगे इसपर सबकी नजर होगी।

जम्मू कश्मीर में देर रात से हलचल तेज-
जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बीच रविवार रात बारह बजे श्रीनगर में तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया। सुरक्षा के नजरिए से संवेदनशील बने जम्मू-कश्मीर में रात 12 बजे धारा-144 लागू कर दी गई। प्रशासन ने कहा कि राज्य में रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोमवार से राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। कांग्रेस नेता उस्मान मजीद और माकपा विधायक एमवाई तारिगामी ने रात को ट्वीट किए कि उन्हें भी हिरासत में लिया जा रहा है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं