श्रीनगर: अमित शाह ने राज्यसभा में में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य का पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है। जिसकी आंशका थी विपक्ष ने अमित शाह के संकल्प पेश करने के बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बीच रविवार रात बारह बजे श्रीनगर में तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया। सुरक्षा के नजरिए से संवेदनशील बने जम्मू-कश्मीर में रात 12 बजे धारा-144 लागू कर दी गई।
प्रशासन ने कहा कि राज्य में रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोमवार से राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। कांग्रेस नेता उस्मान मजीद और माकपा विधायक एमवाई तारिगामी ने रात को ट्वीट किए कि उन्हें भी हिरासत में लिया जा रहा है।
कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला-
लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर सोमवार को कैबिनेट और सुरक्षा समिति (सीसीएस) की अहम बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इसमें कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई। बैठक खत्म होने के बाद कोई भी बयान जारी नहीं किया गया। गृह मंत्री आज लोकसभा और राज्यसभा में बयान देंगे। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और मौजूदा हालात की समीक्षा की थी। दूसरी ओर, श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला के घर पर महबूबा मुफ्ती और स्थानीय दलों के नेता जुटे थे। इन्होंने केंद्र सरकार की कार्रवाई का विरोध किया था। गृह मंत्री शाह 3 दिन (8 से 10 अगस्त तक) के लिए कश्मीर जा सकते हैं।
देर रात कश्मीरी नेताओं ने किए ट्वीट-
उमर अब्दुल्ला ने रात 11.30 बजे ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि आज आधी रात से मुझे घर में नजरबंद किया जा रहा है। मुख्यधारा के अन्य नेताओं के लिए भी यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है। इसकी सच्चाई जानने का कोई तरीका नहीं है, लेकिन अगर यह सच है तो फिर आगे देखा जाएगा। हमें नहीं मालूम कि कश्मीर के लोगों के लिए क्या किया जा रहा है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अल्लाह ने जो भी सोचा है वह हमेशा बेहतर होगा। हमें शायद यह नजर नहीं आए, लेकिन हमें कभी उनके तरीकों पर शक नहीं करना चाहिए। सभी को शुभकामनाएं। सुरक्षित रहें और सबसे जरूरी शांति बनाए रखें।’’
महबूबा ने रात 11.34 बजे ट्वीट किया, ‘‘घाटी में इंटरनेट बंद किया जा रहा है, ये रात लंबी होने वाली है। मोबाइल कवरेज समेत इंटरनेट सेवाएं बंद होने की खबरें सुनाई पड़ रही हैं। कर्फ्यू पास भी जारी किए जा रहे हैं। ऊपरवाला ही जानता है कि कश्मीर में कल क्या होगा। मुझे लगता है कि यह एक लंबी रात होने जा रही है।’’
Jammu & Kashmir: Schools reopened normally today in Leh, classes resuming in colleges and other educational institutions too. pic.twitter.com/ETqKa1hEwo
— ANI (@ANI) August 5, 2019
कई जगह कर्फ्यू
अधिकारियों ने कहा कि किश्तवाड़, राजौरी और रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में रात में कर्फ्यू लगाया गया। सरकार ने एहतियात के तौर पर रविवार आधी रात से श्रीनगर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू है। आदेश के मुताबिक, किसी भी तरह की जनसभा या रैली करने पर पूर्ण प्रतिबंध है। जम्मू, किश्तवाड़, रिसाई, डोडा और उधमपुर जिलों में स्कूल और कॉलेज सोमवार को भी बंद रहेंगे।