जैश-ए-मोहम्मद ने दी यूपी के रेलवे स्टेशनों सहित कई बड़े नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी

4723
25042

श्रीलंका में बम धमाकों के तीन दिन बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने भारत के चार नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत की बात कही है। ये ही नहीं शामली सहित कई जिलों के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है।

यह धमकी एक पत्र द्वारा दी गई है। इस पत्र के मिलने के बाद मेरठ जोन के सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पत्र मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ थाना शामली आरपीएफ व जीआरपी को भी इसकी जानकारी दी गई। जैश-ए-मुहम्मद के एरिया कमांडर मैसूर अहमद के नाम से भेजे गए पत्र में लिखा है कि-वह अपने जेहरेदारों की मौत का बदला जरूर लेंगे।

किन रेलवे स्टेशनों को मिली धमकी

पत्र में 13 मई को शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गजरौला, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, दिल्ली, पानीपत, रोहतक समेत कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। 16 मई को इलाहाबाद के संगम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या के राम मंदिर, गाजियाबाद के हनुमान मंदिर, दिल्ली के प्रमुख मंदिर और बस अड्डे को बम से उड़ाने की बात कही गई है। पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख को बहुत जल्द मार देंगे..खुदा हाफिज।

अधिकारियों ने छुपायी सूचना-
20 अप्रैल को मिले इस धमकी भरे पत्र के बाद से रेलवे पुलिस अधिकारी मामले को दबाए हुए बैठे थे। एसपी शामली अजय कुमार ने बताया यह मामला आज सामने आया है। उन्होंने खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया है। यह किसी की शरारत भी हो सकती है, लेकिन तमाम बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:
पार्टनर से रात के बजाय मॉर्निंग में बढ़ाए नजदीकियां, जानें क्यों है बेस्ट
श्रीलंका बम धमाकों के पीछे इस आतंकी संगठन का हाथ, जानिए किस लिए रची इतनी बड़ी साजिश
क्या एनडी तिवारी के बेटे को बहू ने मारा, हुआ रोहित की मर्डर मिस्ट्री में सनसनीखेज खुलासा
रणवीर सिंह ने उठाए पत्नी दीपिका के सैंडल, तो लोगों ने दी ऐसी राय, देखें Viral तस्वीरें
दक्षिण अफ्रीकी सिंगर ने गाई छह अलग धुनों में हनुमान चालीसा, आप भी सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे
‘आतंकवाद की शक्ति IED है और लोगों की शक्ति ‘वोटर ID’ Video में जानिए इसका क्या है मतलब

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here