जैसलमेर में जमीन से अचानक बहने लगी नदी, देखते ही देखते डूब गया ट्रक, देखें VIDEO

जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में एक गांव में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी की तेज धारा निकलने लगी और देखते ही देखते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा।

0
156

जैसलमेर (Jaisalmer News ) जिला रेत के बड़े टीलों और रेगिस्तान के लिए जाना जाता है लेकिन अब इस जिले का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है कि देखने वाला हैरान है। दरअसल, जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में एक गांव में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी की तेज धारा निकलने लगी और देखते ही देखते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। ट्यूबवेल की खुदाई कर रहा ट्रक भी उसी में समा गया। घटना की जानकारी पहुंचे प्रशासन ने आसपास के घरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना जैसलमेर के मोहनगढ़ में शास्त्रीनगर ग्राम पंचायत के तारागढ़ गांव की है, जहां पर विक्रम सिंह भाटी के मुरबे में ट्यूबवेल खुदवाया जा रहा था। इसी दौरान ट्यूबवेल में अचानक पानी का तेज प्रेशर आ जाने से दुर्घटना की स्थिति बन गई।

वही, ट्यूबवेल की खुदाई कर रही मशीन अंदर धंस गई। पानी का प्रेशर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और गड्ढा भी चौड़ा होता जा रहा है। जमीन से पानी इतनी तेजी के साथ निकल रहा है कि चारों तरफ खेत में पानी ही पानी नजर आ रहा है। लग रहा है जैसे नदी की धार निकल रही हो।


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

विशेषज्ञों ने बताया सरस्वती नदी का चैनल
इस रहस्यमयी घटना के बाद भूजल वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास ईणखिया ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि यह भूजल का सामान्य रिसाव नहीं हो सकता। उन्होंने इसे लुप्त सरस्वती नदी के चैनल से जोड़ते हुए संभावना जताई कि यह घटना सरस्वती नदी के प्राचीन प्रवाह के संकेत हो सकते हैं।

डॉ. नारायण दास ईणखिया ने कहा कि यह घटना भूजल प्रवाह का असामान्य उदाहरण है। उन्होंने इसे सरस्वती नदी के प्राचीन चैनल का संभावित हिस्सा बताया। भूजल के इस तरह से उभरने से यह संभावना बनती है कि यह क्षेत्र कभी सरस्वती नदी का हिस्सा रहा हो।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।