जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट (Jaipur Tanker Blast News) के हादसे में शनिवार को दो और मौत हुई हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 14 हो गई है। शुक्रवार को जयपुर के अजमेर रोड पर हुए एक्सीडेंट में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे। वहीं, 8 लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था। एक मौत जयपुरिया हॉस्पिटल में हुई है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास हुए एक्सीडेंट में झुलसे 27 लोग अब भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस हादसे में 25 लोग 75 फीसदी तक झुलसे हैं। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे 5 शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा में एक पेट्रोल पंप के बाहर सीएनजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग के भीषण हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे का CCTV फुटेज देख हैरान रह जाएंगे आप.#JaipurNews #Jaipur #jaipurblast #RajasthanNews pic.twitter.com/BGzMKH9pmz
— Panchdoot (@Panchdoot1) December 20, 2024
24 घंटे बाद दर्ज हुई एफआईआर
अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामले में भांकरोटा थाने के SHO मनीष गुप्ता ने FIR दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि यह रोड एक्सीडेंट चालकों की तेज रफ्तार व लापरवाही से हुआ। अजमेर रोड डीपीएस कट पर एक्सीडेंट में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें यात्री बस, ट्रक, गैस टैंकर, कार, पिकअप, टेम्पो, मोटरसाइिकल आदि करीब 39 वाहन चपेट में आ गए।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, शुक्रवार सुबह भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था। करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया। गेल इंडिया लिमिटेड के DGM (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर से टैंकर के 5 नोजल टूट गए और 18 टन (180 क्विंटल) गैस लीक हो गई।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
इससे इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। जहां टैंकर में ब्लास्ट हुआ उसे करीब 200 मीटर दूर एलपीजी से भरा एक और टैंकर था। गनीमत रही कि उसने आग नहीं पकड़ी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।