Jaipur Fire Accident: जिंदा जला बिहार का परिवार, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

हादसे में राजेश (26), उसकी पत्नी रुबी (24), ईशु (7), दिलखुश (2) और खुशमानी (4) साल के बच्चे की मौत हो गई। शर्मा ने बताया कि परिवार मधुबनी (बिहार) का है और यहां किराए पर रहता था।

220

Jaipur Fire Accident: जयपुर में घर में आग लगने से एक परिवार जिंदा जल गया। हादसा जयपुर के विश्वकर्मा स्थित घर में सिलेंडर में आग लगने से हुई है। हादसे में 3 बच्चों सहित माता-पिता की मौत हो गई। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाकर जले हुए शवों को विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पांचों शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

एसएचओ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हादसा जैसल्या गांव में गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे का है। जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। वहां सिलेंडर में आग लगी हुई थी। रेगुलेटर के पैनल से आग निकली थी, जिससे कमरे में आग फैली और परिवार जल गया।

हादसे में राजेश (26), उसकी पत्नी रुबी (24), ईशु (7), दिलखुश (2) और खुशमानी (4) साल के बच्चे की मौत हो गई। शर्मा ने बताया कि परिवार मधुबनी (बिहार) का है और यहां किराए पर रहता था।

ये भी पढ़ें: माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के लिए महिला ने लगवाया बोटोक्स इंजेक्शन, अब हुई ऐसी हालात? पढ़ें खबर

अचानक लगी आग ने पांचों जनों को चपेट में ले लिया। आग से बचने के लिए सभी कमरे के कोने में घुसकर बैठ गए, लेकिन बच न सके। इस घटना पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी शोक जताया है। सीएम ने दुख जताते हुए कहा कि  परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।