बीजेपी से जुड़ सकते हैं अर्जुन, जैकी और सनी देओल !

0
427

दिल्ली: पांच राज्यों के चुनाव से पहले BJP को बड़ा तोहफा मिला है। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और जैकी श्रॉफ के भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर पुष्ठि नहीं हुई है लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर ये भी आई है कि सनी देओल भी बीजेपी में शामिल हो सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी उन्हें पंजाब की कमान सौप सकती है।

बता दें अर्जुन रामपाल मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे। उन्होंने यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। उन्होंने विजयवर्गीय के साथ बीजेपी के संगठन महामंत्री रामलाल से भी मुलाकात की।

अर्जुन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के लिए काम कर रही है। पार्टी के लिए प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसी जरूरत होती है और उम्मीदवार योग्य हो तो वह प्रचार करने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने के बारे में फैसला नहीं किया है।

arjun-jackie-shroff

इससे पहले आ रही खबरों मे कहा जा रहा था कि रामपाल और जैकी श्रॉफ बीजेपी से जुड़ सकते हैं और पार्टी के यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार कर सकते है। हालांकि उम्मीद पूरी है ये दोनों स्टार्स BJP कैंपेन के साथ जुड़ सकते है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)