Shocking: जैकी चेन की बेटी है लेस्बियन, सोशलमीडिया पर किए पिता को लेकर खुलासे

0
501

मुम्बई: हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार जैकी चैन की बेटी एटा नग चक लाम की एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। उनकी पोस्ट को किसी का समर्थन मिल रहा है तो किसी की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।दरअसल, उन्होंने अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि वो लेस्बियन हैं। फोटो में उनके साथ उनकी पार्टनर दिखाई दे रही हैं। एटा 18 साल की हैं। उनका 30 साल की ऑनलाइन पर्सनैलिटी एंडी ऑटम से अफेयर है। एंडी ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर एटा के साथ फोटो शेयर कर गे होने की बात कबूल की है।

एटा को चाइनीज कम्यूनिटी से काफी सपोर्ट मिल रहा है। लोगों ने उन्हें पोस्ट करते हुए लिखा कि अपनी खुशी से ज्यादा कुछ भी मायने नहीं रखता। तुम खुश रहो। सेक्सुअल स्टेटस को लेकर उन्होंने पिता जैकी, परिवार और दोस्तों के नजरिए को भी बताया है।

4532413700000578-4966728-Jackie_Chan_s_daughter_has_come_out_as_a_lesbian_and_posted_mess-m-13_1507647098218

एंडी ने इस बारे में लिखा, ‘हमें अपने परिवार, समाज और दोस्तों का काफी विरोध झेलना पड़ा, लेकिन ये सब मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता। क्योंकि तुम (एंडी) मेरा साथ देने के लिए हर वक्त मेरे पास हो।’

जैकी को अपना पिता नहीं मानती एटा-

एटा हॉलीवुड स्टार जैकी चैन और हांग कांग की एक्ट्रेस एलनी नग की बेटी हैं। एक इंटरव्यू में एटा ने कहा था कि उनका अपने पिता से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने 2015 में ही पिता के साथ रिश्तों को लेकर ये खुलासा किया था। तब उन्होंने कहा था, ‘वो मेरे पिता नहीं हैं। वो मेरे बायोलॉजिकल फादर हैं, उनका मेरे जीवन में कभी अस्तित्व नहीं था. मैंने उन्हें पिता के रूप में कभी माना। मैं कभी नहीं कहूंगी कि वह मेरे पिता हैं। मैं कहूंगी – ओह, जैकी चेन, एक अभिनेता।’

4532414300000578-4966728-Etta_s_mother_is_Elaine_Ng_Yi_Lei_a_former_Miss_Asia_who_had_a_b-m-12_1507647007356

वैसे बता दें कि जैकी का पत्नी जॉन लिन से एक बेटा भी है। उसका नाम जेयसी है। उसकी उम्र 34 साल है। 1982 में जैकी की शादी लिन से हुई थी।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)