ट्रंप की विदाई पर सामने आया बेटी इंवाका का टॉयलेट स्कैंडल, जानें क्या है पूरा मामला

0
910

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप की विदाई में कुछ ही घंटों की कमी थी कि उनकी बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) अचानक सुर्खियों कीहिस्सा बन गई। दिखते ही दिखते सोशल मीडिया पर इंवाका अपने पिता से ज्यादा ट्रेंड होने लगी। दरअसल इसके पीछे की वजह टॉयलेट स्कैंडल (Toilet Scandal) है।

दरअसल, आरोप है कि इवांका ने अपनी सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस जवानों को टॉयलेट सुविधा दिलवाने के लिए टैक्सदाताओं के करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। इस खुलासे के बाद डेमोक्रेटिक समर्थक बैकफुट से सीधे फ्रंटफुट पर आ गए हैं और उन्होंने इसे फिजूलखर्ची करार देते हुए ट्रंप परिवार की आलोचना की है।

हर माह होता है इतना खर्चा 
विदेशी मीडिया के मुताबिक, US Secret service की तरफ से राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) और उनके पति जेरेड कुश्नर (Jared Kushner) की सुरक्षा के लिए कुछ एजेंटों को तैनात किया गया था. इन एजेंट्स के लिए टॉयलेट और अन्य सुविधाओं पर प्रति माह करीब 3000 अमेरिकी डॉलर का पेमेंट हो रहा है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इवांका और कुश्नर का अपार्टमेंट काफी बड़ा है। 5000 वर्ग फीट में बने इस अपार्टमेंट में 6 बेडरूम और 7 बाथरूम हैं।

घर में क्यों नहीं की व्यवस्था? 
US Secret service ने ट्रंप की बेटी-दामाद के अपार्टमेंट के पास ही 1 और अपार्टमेंट किराए पर ले रखा है। जहां ऑफिस से जुड़ी सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि एजेंट्स को इवांका-कुश्नर का अपार्टमेंट इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं मिली या फिर किसी और वजह से उनके लिए किराए पर घर लेना पड़ा। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इंवाका के गार्ड्स पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर जाकर उनका टॉयलेट इस्तेमाल करते थे।

क्या दी आरोप पर सफाई
वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता Judd Deere का कहना है कि एजेंट्स को कभी किसी चीज़ के लिए इनकार नहीं किया गया. इवांका और जेरेड कुशनर ने हमेशा अपनी सुरक्षा करने वाले एजेंट्स का सम्मान किया है। उनका घर एजेंट्स के लिए हमेशा खुला रहा है। ट्रंप समर्थकों ने इसे फिजूलखर्ची करार दिया था। उसी के जवाब में अब बाइडेन समर्थक ट्रंप परिवार पर जनता का पैसा बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं।

नए सरकार पर भी लगे आरोप
एक रिपोर्ट में दावा किया है कि बाइडेन की पत्नी के लिए व्हाइट हाउस (White House) में 1.2 मिलियन डॉलर की लागत से टॉयलेट बनाए जा रहे हैं. TMZ की रिपोर्ट में बताया गया है कि संघीय दस्‍तावेजों से पता चला है कि ये टॉयलेट व्हाइट हाउस की ईस्‍ट विंग में बनाए जा रहे हैं। इस बारे में ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह संकेत दिया गया है कि मध्‍य मई तक यह प्रॉजेक्‍ट पूरा हो जाएगा। इससे पहले एक लाख 27 हजार डॉलर बाइडेन के आने से पहले उनके कार्यालय की सफाई के लिए दिए गए थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।