VIDEO: ‘इत्तेफाक’ के ट्रेलर में सस्पेंस, थ्रिल और सोनाक्षी- सिद्धार्थ की केमिस्ट्री

469

मुम्बई: सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म इत्तेफाक का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस ट्रेलर में अक्षय खन्ना ने अपनी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को देखने की दिलचस्पी बढ़ सी जाती है।

बता दें कि साल 1969 में अंग्रेजी फिल्म ‘साइनपोस्ट टू मर्डर’ की हिंदी रीमेक के रूप में आई यश चोपड़ा निर्देशित ‘इत्तेफाक’ राजेश खन्ना और नंदा के अभिनय की अनोखी मिसाल थी। ‘इत्तेफ़ाक’ एक मानसिक रूप ने बीमार आदमी की कहानी थी जो सिर छिपाने के लिए एक घर में शरण लेता है। इस घर में एक औरत अकेली रहती है और जब सस्पेंस खुलता है तो पता चलता है कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है।

वैसे नई ‘इत्तेफ़ाक’ में कहानी के अलावा भी काफी बदलाव किया गया है। राजेश खन्ना स्टारर फिल्म में गाने नहीं थे लेकिन नई फिल्म में गानों को बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। ये फिल्म अगले महीने 3 नवंबर को रिलीज हो रही है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)