Video: परमाणु युद्ध की धमकियां दे रहे देशों को इस व्यक्ति का संदेश जरूर सुनना चाहिए

474

इंटरनेशनल डेस्क: इन दिनों अमेरिका और उत्तर कोरिया एक दूसरे पर परमाणु हमले को लेकर चर्चा में है। इसी बीच न्यूज चैनल अलजजीरा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें जापान का नागरिक संदेश देता दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाए गए शख्स का नाम नोबू हानाओका है। इस वीडियो के माध्यम से वे उन देश को मैसेज दे रहे जो इन दिनों परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं। नोबू वीडियो में उस दर्दनाक दौर का जिक्र करते हुए सुनाई दे रहे जब वे महज 8 साल थे। तब अमेरिका ने छह अगस्त, 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर पहला परमाणु बम गिराया था जिसमें एक लाख 40 हजार लोग मारे गए थे। इसके तीन दिन बाद नागासाकी शहर पर परमाणु हमला हुआ। इस धमाके में करीब 74 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

वीडियो में हानाओका बताते है, जब परमाणु हमला किया तब मैं और मेरा परिवार शहर से बाहर थे। लेकिन उसका रेडिएशन इतना था कि उससे बच पाना काफी मुश्किल था। जब मैं छह साल का तो इस रेडिएशन के प्रभाव के कारण मैंने अपनी मां और बहन को खो दिया था। इसके बाद से आजतक मैं हर पल अपनी डरा रहता हूं। हानाओका ने आगे अपने डर का जिक्र करते हुए बताया कि हमले के बाद उनके पिता डॉक्टर के पास लेकर गए। तब डॉक्टर ने मेरे पिता को साफतौर से कहां मैं ज्यादा दिन जिंदा नहीं रह सकता। हानाओका बताते है मैं डरता था कि जरा भी ठंड लगने पर मेरी मौत हो जाएगी, मैं 73 साल का हो चुका हूं डर अबतक मेरे अंदर से नहीं गया।

हानाओका बताते है जब उनको बेटा हुआ तब मैंने पहला सवाल ये ही पूछा क्या मेरे बच्चे को कोई बीमारी तो नहीं। डॉक्टर ने मुझे तस्सली देते हुए कहा वो बिल्कुल सामान्य है। हानाओका कहते हैं, ‘मुझे डर था कि परमाणु बम के रेडिएशन का असर मेरे बच्चे पर ना पड़ जाए.’

इस वीडियो के जरीए हानाओका चाहते हैं कि सभी देश एक साथ आएं और परमाणु हथियारों को खत्म करने का रास्ता निकालें। वे इस वीडियो के जरिए चेतावनी भी देते हैं कि अगर अमेरिका या उत्तर कोरिया पर रेडियोऐक्टिव हथियारों से हमला होता है तो लाखों लोग मारे जाएंगे। मेरे जैसे कई बच्चों के मां बहन या पूरा परिवार तबाह हो जाएगा। दो देशों की आपसी दुश्मनी कई करोड़ों लोगों की जान ले लेगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि अमेरिका के ‘दुष्ट राष्ट्रपति’ डोनाल्ड ट्रंप के उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को ‘रॉकेट मैन’ कहने के बाद अमेरिका की धरती पर मिसाइल हमला निश्चित है। उधर, डोनाल्ड ट्रंप भी लगातार बयानबाजी से पीछे हटते नजर नहीं आ रहे। उन्होंने योंग को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे और उनके नेता किम जोंग उन ‘ज्यादा दिन तक नहीं रहेंगे।’ इस व्यक्तिगत दुश्मनी में लाखों घरों को क्यों खौफ के साये मेें जीना पड़ रहा है।

देखिए वीडियो:

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)