हमास आतंकियों की दरिंदगी…महिला वकील को पहले घसीटा, पीटा, फिर गोद में उठाया..video

Hamas kidnap Israeli lawyer : हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम को अभी 7 दिन ही हुए हैं कि एक बार फिर इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमला शुरु कर दिया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया था कि इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या 16 हजार पार हो गई है, जिसमें 70 फीसदी महिला और बच्चे शामिल हैं। इन आरोपों के बीच हमास की एक घिनौनी करतूत सामने आई है, जिसे देखने के बाद हर कोई स्तब्ध है।

0
493

Hamas kidnap Israeli lawyer : हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम को अभी 7 दिन ही हुए हैं कि एक बार फिर इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमला शुरु कर दिया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया था कि इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या 16 हजार पार हो गई है, जिसमें 70 फीसदी महिला और बच्चे शामिल हैं। इन आरोपों के बीच हमास की एक घिनौनी करतूत सामने आई है, जिसे देखने के बाद हर कोई स्तब्ध है। इजरायली चैनल ने एक वीडियो में दिखाया कि हमास के सात आतंकी एक महिला वकील घसीटते हुए ले जा रहे थे, लेकिन जब महिला ने इससे बचने की कोशिश की तो उसे उठा कर ले गए।

क्या है वीडियो में

इजरायली चैनल द्वारा जारी किए गए वीडियो में आप देखेंगे कि सात आतंकवादी एक महिला को अपने साथ घसीटते हुए लेकर जा रहे थे। महिला इसका विरोध कर रही थी। जिसके बाद आतंकी मारते पीटते हैं। इसके बाद भी महिला जब नहीं मानती है, तो आतंकी उस महिला को एक चादर में लपेट कर गोद में उठा कर अपने साथ ले गए। इजरायली चैनल ने इस वीडियो का प्रसारित करते हुए ये दावा किया है कि यह वीडियो हमास द्वारा अपहरण कि गई महिला एक वकील है। चैनल 12 ने दावा किया कि इस महिला वकील का नाम अमित सौसाना है, जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह वीडियो 7 अक्टूबर है। जब हमास आतंकियो ने इजरायल पर अब तक सबसे बड़ा अटैक किया था। इस दिन हमास ने सबसे पहले इजरायल से सटे सीमा वाले इलाको में 20 मिनट में 6000 रॉकेट दागे थे। इसके बाद हमास ने हजारों की संख्या में इजरायली गांव में कत्लेआम किया था। आतंकियो ने बच्चों के सिर कलम कर दिए थे। महिलाओं का रेप किया और कुछ अगवा करके अपने साथ ले गए। वहीं इजरायल का कहना है कि हमास द्वारा की गई क्रूरता का सबक सिखाने के लिए यह ऑपरेशन चलाया गया। इजरायल हमास को जड़ से खत्म कर देना चाहता है।

हमास ने आजाद किया महिला को

फिलहाल, सौसाना अब हमास के चंगुल से आजाद हो गई हैं। वह हमास और इजरायल के बीच सात दिवसीय संघर्ष विराम समाप्त होने से पहले रिहा होने वाले बंधको में से एक हैं। सौसाना को इजरायली-फ्रांसीसी नागरिक मिया स्कीम के साथ रिहा किया गया था। उस दिन कुल दस बंधको को रिहा किया गया था। जिसके बदले में इजरायल ने कुछ फिलिस्तीनी कैदियो को रिहा किया था।

टाइम्स ऑफ इज़रायल के अनुसार, सौसाना कफर अजा में अकेली रहती थी। अपहरण के समय वह अस्वस्थ्य थी और अपने घर के कमरे में सुरक्षित छिपी हुई थीं। आपको बता दें कि हमास और इजरायल के संघर्ष विराम समझौते के तहत हमास ने 100 बंधक आजाद किए। इजरायल का अभी भी एक अनुमान है कि गाजा में अभी 140 लोगों को बंदी बनाकर रखा गया है।

This is astounding. Footage from Oct 7 shows that it took seven Hamas terrorists to abduct Amit Soussana.

It took seven evil bastards to take one Israeli woman. pic.twitter.com/UWBlsuXGfL

— Aviva Klompas (@AvivaKlompas) December 4, 2023

ये भी पढ़ें : ‘हर दिन’ झगड़ते थे ऐशवर्या और अभिषेक बच्चन…एक्ट्रेस के खुलासे पर अभिषेक ने दिया जवाब

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।