Photo: कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी पत्नी की तस्वीर, एक्स गर्लफ्रेंड को हुई जलन

0
987

मुम्बई:  कपिल शर्मा आपको नाम से काम का पता तो चल गया होगा। जी हां दुनिया में एक कॉमेडियन और एक्टर के तौर पर पहचाने बनाने वाले कपिल एक बार फिर सोशल मीडिया के कारण सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर पर दो अलग- अलग पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने खुलकर प्यार का इजहार किया है।

वैसे, कपिल शर्मा अपनी प्रोफेशनल और निजी बातें फैन्स के साथ शेयर करते रहे हैं, लेकिन शादी और गर्लफ्रेंड के नाम पर वे चुप ही हो जाते थे। कपिल शर्मा ने ट्विटर पर अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं।

फोटो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि वह मेरी बेटर हाफ हैं, सच तो यह है कि वह मुझे पूरा करती हैं। गिन्नी मैं तुम्हें प्यार करता हूं। इनका स्वागत कीजिए। मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं।”

वहीं फेसबुक पर कपिल ने फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, “मेरी पत्नी से मिलिए, इन्हें मैं दीपिका से ज्यादा प्यार करता हूं। आपको बता दें ट्विटर पर पर एक अन्य फोटो में दीपिका को टैग करते हुए लिखा है, ” ‘दीपू… अब मैं तुम्हें मिस नहीं करूंगा… लव ऑलवेज।”

गिन्नी से पहले प्रीति के साथ थे रिलेशनशिप में

इससे पहले शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोन्स के साथ जोड़ा गया। लेकिन इस मसले पर वह ज्यादा सफाई देते कभी नहीं दिखे। लेकिन प्रीति ने तस्वीरें शेयर पर लिखा, ‘ऑल द बेस्ट कपिल’। अब ये प्रीति ही जानें कि उन्होंने वाकई कपिल को शुभकामनाएं दी हैं या तंज कसा है।

गौरतलब है कि प्र‍ीति और कपिल की मुलाकात ‘कॉमेडी सर्कस’ शो के समय हुई थी। ऐसा भी बताया जा रहा है कि कपिल के साथ प्रीति के रिश्तों से उनकी की मां खुश नहीं थीं। प्रीति की मॉडर्न लाइफस्टाइल कपिल की मम्मी को पसंद नहीं था।

बहरहाल पूरा मामला क्या है वह तो खुद कपिल शर्मा ही आगे साफ करेंगे, लेकिन यह तस्वीर जरूर चर्चा का विषय बनती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- गिन्नी जालंधर की हैं और कपिल की कॉलेज फ्रेंड हैं। इससे पहले हाल ही में कॉफी विद करण शो के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड के बारें में पूछे जाने पर उन्होंने बात डाल दी।

प्र‍ीति और कपिल
प्र‍ीति और कपिल

शायद कपिल आज के दिन का इंतजार कर रहें थे। खैर कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो द कपिल शर्मा शो के साथ-साथ अपनी फिल्म फिरंगी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ कपिल इसका निर्माण भी कर रहे हैं।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)