21 अप्रैल को थी शादी, इस एक्टर को धोखा देकर भागी दुल्हन, देखिए तस्वीरें

368

मुम्बई: बॉलीवुड के रिश्ते खट्टे-मीठे हैं, जी हां यहां कब रिश्ते जुड़ जाते हैं और कब टूट जाते बस एक पहेली बनाकर रह गए है। यहां स्टार्स को जितना दुख होता उतना ही उनके फैंस को भी। अब खबर है कि एक्टर मिलिंद सोमण की कथित गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर उनको छोड़कर चली गई है। इस पूरे मामले में अभी एक्टर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले मिलिंद अब बेक्रिंग खबरों में जगह बना चुके हैं। खबर है कि उनकी गर्लफ्रेंड पैसों के खातिर उनको छोड़कर चली गई है। बल्कि खबरें तो यहां तक थीं कि दोनों इसी महीने शादी करने जा रहे हैं। वहीं ये अफेयर इसलिए भी सुर्खियों में था क्योंकि इनकी उम्र में लगभग 25 साल का अंतर था।

52 साल के मिलिंद जिस 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता से दूसरी शादी करना चाहते थे उसी ने उन्हें डंप (धोखा) कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हाल ही में हुआ है। अंकिता 26,000 महीना सैलरी पर फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी कर रही थी। वहीं मिलिंद अपने इस रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन थे। आए दिन दोनों अपने सोशल एकाउंट पर एक-दूसरे के साथ प्यार भरी तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आते थे। वहीं बताया जा रहा है कि अचानक अंकिता को इतना पैसा मिला कि वे मिलिंद को ही छोड़कर चली गईं।

2-1524050412कहां से आया इतना पैसा-
खबर है कि इसी हफ्ते 27 साल की अंकिता का मिलिंद से अलगाव हो गया है दरअसल अंकिता 26,000 महीना सैलरी पर फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी कर रही थी। जॉब के बीच बचे हुए फ्री टाइम में वे अक्सर फोन पर ऑनलाइन कसीनो खेलती थीं। इसी गेम से हाल ही में उनका 8,73,982 रु. का जैकपॉट लगा है। इस जैकपॉट की वजह से वे रातोंरात अमीर बन गई और पैसा आने के बाद वह मिलिंद से मिलना-जुलना तक बंद कर चुकी है।

milind 12

मीडिया में दिया चौंकाने वाला बयान-
सुर्खियों में आते ही अंकिता ने कहा कि मैं अभी छोटी हूं। और मेरे साथ चीजें बहुत तेजी से घट रही हैं। मुझे मेरी फ्रीडम चाहिए।” उन्होंने कहा कि “मैं इस पैसे से अपनी फैमिली की मदद और ट्रेवल करना चाहती हूं। मैं अभी इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहती। मुझे लगता है कि ये बात मिलिंद और मेरे फ्रेंड्स समझेंगे।”

4-1524050432
इसी महीने थी शादी-
रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 अप्रैल को मिलिंद अपनी 27 साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से शादी करने वाले थे। आपको बता दें ‘कैप्टन व्योम’ और ‘नूरजहां’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके मिलिंद सोमण। इन दिनों फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वहीं इस साल मिलिंद अपनी उम्र से 25 साल छोटी लड़की के कारण चर्चा में बने हुए थे।

milind

2006 में की थी पहली शादी-
मिलिंद की पहली शादी मिलिंद ने जुलाई, 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस Mylene Jampanoi से शादी की। Mylene से मिलिंद की पहली मुलाकात गोवा में फिल्म ‘वैली ऑफ फ्लॉवर्स’ के सेट पर हुई थी। हालांकि तीन साल तक साथ रहने के बाद मिलिंद ने 2009 में उन्हें तलाक दे दिया।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )