IRCTC ने किया सफर के दौरान चाय-नाश्‍ता और खाना महंगा, ये है नई रेट लिस्‍ट

0
2021

अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान खाना खाते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। IRCTC की ओर से स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और एनएसई को नए मेन्‍यू कार्ड के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान खाना खाते हैं तो आपको पहले के मुकाबले ज्‍यादा कीमत चुकानी होगी।

IRCTC की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वेज- ब्रेकफास्ट के लिए 35 रुपये और नॉन वेज ब्रेकफास्ट के लिए 45 रुपये देने होंगे। वहीं अगर सामान्य वेज खाना लेते हैं तो आपको 70 रुपये में मिलेगा। इसी तरह सामान्य भोजन- अंडा कढ़ी और चिकन कढ़ी की कीमत क्रमश: 80 रुपये और 120 रुपये हो गई है।

इसी तरह 350 ग्राम वेज बिरयानी, अंडा बिरयानी और चिकन बिरयानी की कीमत क्रमश: 70 रुपये से 100 रुपये तक कर दी गई है। इसके अलावा 350 ग्राम स्‍नैक्‍स की बात करें तो 50 रुपये में मिलेगा। बता दें कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतों ट्रेनों में भी चाय, नाश्‍ता और खाने की कीमत में इजाफा हुआ है। दुरंतों की स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को नाश्ते के लिए 65 रुपये, भोजन के लिए 120 रुपये और शाम की चाय स्नैक्स के लिए 50 रुपये देने होंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..