क्या आमिर खान की बेटी ईरा किसी को डेट कर रही है, कुछ इस तरह सामने आईं तस्वीरें

2813
15263

मुम्बई: बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी ईरा खान बहुत कम लाइमलाइट में आती है। उन्हें अक्सर इन सब से दूर ही देखा जाता लेकिन जो स्टार किड्स लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखते हैं उनकी निजी जिंदगी जल्दी सुर्खियों में आ जाती है। जैसा की अब आमिर की बेटी ईरा खान की आ गई है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर ईरा खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक लड़का नजर आ रहा और जिस तरह की फोटो है उसे देखने के बाद लग रहा है ये ईरा के काफी क्लोज है।

बता दें, ये तस्वीर खुद ईरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें वह एक लड़के के साथ नजर आ रही हैं। यह लड़का उनका दोस्त है या बॉयफ्रेंड इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर की दुल्हनियां बनने वाली हैं मलाइका अरोड़ा, शादी की डेट हुई फिक्स

थोड़ी रिसर्च करने के बाद पता चला कि ईरा के साथ फोटो में दिख रहे शख्स का नाम है मिशाल कृपलानी। मिशाल के साथ ईरा ने अपनी तस्वीरें पहली बार शेयर नहीं की हैं, इससे पहले भी ईरा ऐसा तर चुकी है लेकिन तब वह चर्चा का कारण नहीं बनी थी।

 

View this post on Instagram

 

Hope your Spring Break was sunny and smiley as @mishaalkirpalani’s, which of course, I piled onto ❤❤❤ 📸 @sahirahoshidar

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

मिशाल म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर हैं। उनका म्यूजिक वीडियो भी यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। करण जौहर के शो में ईरा के करियर को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती हैं। ईरा का झुकाव डायरेक्शन की तरफ है। बस इसी सवाल के बाद ईरा और मिशाल सुर्खियों में आ गए।

ये भी पढ़ें:
लॉन्च से पहले Xiaomi के Mi 9X की जानकारियां हुई लीक, ये होंगे फोन के खास फीचर्स
Video: इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं ये बुजुर्ग कपल, क्या आपने देखा इनका धमाकेदार डांस
BJP नेता के घर 50 नक्सलियों ने किया हमला, डायनामाइट से उड़ाया बंगला, देखें Video
आतंकी मसूद अजहर को बैन करने का नया तरीका निकला, चीन अब हो सकता है परेशान

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here