सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में पहली जीत हासिल की है। हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाया। टीम ने बुधवार को मौजूदा सीजन के 8वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 31 रन से हराया। पिछला रिकॉर्ड RCB के नाम दर्ज था। बेंगलुरु ने 2013 के सीजन में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी। पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट लिए।
⚠️ WARNING: RECORDS IN DANGER
While #SunrisersHyderabad broke their own #IPL record for the highest score after 10 overs! 🤯
Is 263, the overall record for the highest IPL total, in danger? 🏏Tune in to #SRHvMI in #IPLOnStar
LIVE NOW only on Star Sportspic.twitter.com/21XKGGxRNw— Star Sports (@StarSportsIndia) March 27, 2024
हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 23 बॉल पर 63, ट्रैविड हेड ने 24 बॉल पर 62 रन और हेनरिक क्लासन ने 34 बॉल पर 80 रन बनाए। ऐडन मार्करम ने 28 बॉल पर 42 रन का योगदान दिया। हार्दिक पंड्या और जेराल्ड कूट्जी को एक-एक विकेट मिला।
Captaincy is going to change in Mid season.#SRHvMI #RohitSharma pic.twitter.com/I6Kw4L8PAa
— 🕊️ (@retiredMIfans) March 27, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे।
Captain Cummins strikes! 🫡
In a game completely dominated by the batters, how crucial will #PatCummins‘ timely wickets end up proving?
Will #MumbaiIndians pull off a miracle?
Tune in to #SRHvMI in #IPLOnStar
LIVE NOW only on Star Sportspic.twitter.com/x4MzDTHozY— Star Sports (@StarSportsIndia) March 27, 2024
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, टिम डेविड, शम्स मुलनी, पीयूष चावला, जेराल्ड कूट्जी, जसप्रीत बुमराह और क्वेना मफाका।
– 523 Runs.
– 16, 18, 23 and 24 balls fifties.
– Highest team total in IPL.
– Most sixes in an IPL match.
– Most sixes in a T20 match.
– Most runs in a T20 match. One of the best T20 Cricket ! Most runs, Most Sixes.Absolute Carnage!!#SRHvsMi #SRHvMIpic.twitter.com/fPMqXtNl44— Mohammed Aziz (@itsmeaziz07) March 27, 2024
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।