रविवार को IPL-18 में चेन्नई और मुंबई के बीच चेपॉक मैदान पर मैच खेला गया। जिसे CSK ने जीत लिया लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड और तेज गेंदबाज खलील अहमद पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लग रहे हैं।
इस मुकाबले को चेन्नई की टीम ने 4 विकेट से जीता था। टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। फिर चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
चेन्नई की ओर से पहला ओवर खलील अहमद ने डाला था। उन्होंने चौथी ही बॉल पर रोहित शर्मा को शून्य पर पवेलियन भेजा। खलील को मुकाबले में 3 विकेट मिले। वहीं, 4 विकेट लेने वाले नूर अहमद प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
क्या है वायरल वीडियो में
11 सेकेंड के इस वीडियो में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड तेज गेंदबाज खलील अहमद को नई गेंद सौंप रहे हैं। इसी दौरान खलील अपनी पैंट की जेब से कुछ निकाल रहे हैं। दोनों कैमरे से बचते नजर आए। अब तक यह पता नहीं चला है कि खलील कौन सी चीज गायकवाड को दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कुणाल कामरा के ‘हम होंगे कंगाल’ पर क्यों आया सियासी भूचाल, देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर कुछ फैंस इसे बॉल टैम्परिंग के रूप में देख रहे हैं। हालांकि मैच के दौरान इस तरह की कोई कंट्रोवर्सी सामने नहीं आई। न तो कोई शिकायत दर्ज कराई गई है और न ही मैच ऑफिशियल्स ने इस बारे में कुछ कहा है।
क्या होता है बॉल टेंपरिंग
क्रिकेट में “बॉल टेंपरिंग” का मतलब है गेंद के साथ अवैध तरीके से छेड़छाड़ करना, जैसे कि उसे खुरदुरा या चमकदार बनाना, ताकि गेंद की गति और दिशा को बदला जा सके। क्रिकेट के नियमों में, गेंद के साथ इस तरह की छेड़छाड़ करना अपराध माना जाता है।
ये भी पढ़ें: सैमसंग A-सीरीज का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, मिलेंगे ये शानदार AI फीचर्स, जानें कीमत
पहले भी बैन हुई है चेन्नई की टीम
बता दें कि चेन्नई की टीम को 2 साल के लिए बैन किया जा चुका है। टीम 2016 और 2017 के सीजन में बैन रही थी। उस पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगे थे। चेन्नई की टीम ने लीग के 5 खिताब जीते हैं। टीम ने आखिरी खिताब 2023 में जीता था। तब टीम ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की लीडरशिप में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था।
देखें VIDEO
During yesterday’s match of CSK against MI, Khaleel Ahmed is is found to tamper the ball with Ruturaj Gaikwad.
CSK had already been banned for 2 years for match fixing in the past.
Dhoni looks desperate for a happy farewell this time.#ViratKohli #IPL2025 #CSKvsMI #MIvsCSK pic.twitter.com/pqBXdaQ4Wa
— Dharma Watch (@dharma_watch) March 24, 2025
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।