फसलों के लिए 15 तारीख तक करवा सकते हैं बीमा 

0
481
शाजापुर: प्रधानमंत्री मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2018 के लिए उधानिकी रबी फसलो का बीमा कराने के लिए 15 जनवरी अंतिम तिथि घोषित की गई है फसल बीमा कराने किसानो को आधार कार्ड (अनिवार्य) ,बुआई प्रमाँण -पत्र (पटवारी या ग्राम पंचायत द्वारा जारी ) पूरी तरह भरा हुआ प्रस्ताव पत्र ,पहचान -पत्र ,भू-अधिकारी पुस्तिका लानी होगी।
बीमे की अधिकतम जानकारी के लिए निकटतम बैंक शाखा ,सहकारी समिति ,उधानिकी विभाग कॉमन सर्विस सेंटर के अधिकृत एजेंट एवम् बीमा कंपनी से संपर्क करे। अश्नणी कृषक का ऋण या बचत खाता हो या सीएससी सेंटर पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर खाते से प्रिमियम जमा कर जमा करा सकते हें। इसके लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यशाला भी हुई।
रिपोर्टर सिद्धनाथ जादव

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं