ऑनलाइन का क्रेज बढ़ने के साथ-साथ ऑनलाइन ठगी (Instagram Fraud) के मामले भी बढ़ रहे हैं। ठग भी लोगों को शिकार बनाने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। अब ये ऑनलाइन मामला बेंगलुरु के मंगुलुरु स्थित सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़ा है जिसने पार्ट टाइम जॉब के लिए एक इंस्टाग्राम एड पर क्लिक किया। जिसके बाद 10 लाख बैंक अकाउंट से निकल गए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला इंजीनियर ने इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक एड देखा और उस पर क्लिक किया। उस एड में एक व्हाट्सएप नंबर (9899183689) भी दिया गया था जिसे पर आई एम इंटरेस्टेड लिखकर भेजना था। इस नंबर पर मैसेज करने के बाद महिला से @khannika9912 टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करने के लिए कहा गया। इसके बाद महिला को एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया।
ये भी पढ़ें: राखी सावंत के पति आदिल ने खोली पोल, बीमार मां के नाम लिए गए लाखों रुपये के डोनेशन
एप डाउनलोड करने के बाद महिला ने एक यूपीआई आईडी पर 7,000 रुपये ट्रांसफर किए, उसके बाद ठगों ने महिला के अकाउंट में 9,100 रुपये भेजे। इसके बाद महिला को भरोसा हो गया। इसके बाद महिला ने उसी यूपीआई आईडी पर 20,000 रुपये ट्रांसफर किए। इसी तरह महिला ने कुल 10,50,525 रुपये ट्रांसफर कर दिए तब उसे इस बात का अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।
ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते से Instagram देने वाला है ये 3 खास फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल
आनलाइन स्कैम से कैसे बचें-
इस तरह की ठगी से बचने के लिए जरूरी है कि किसी भी अनजान व्यक्ति (भले ही वह फोन पर कोई अधिकारी होने का दावा कर रहा हो) के कहने पर किसी भी नम्बर पर मैसेज न करें। इसके अलावा किसी के साथ अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की डिटेल्स न शेयर करें और न ही किसी को ओटीपी बताएं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।